सोहना बाबू सिंगला

स्थानीय प्रशासन गहरी नींद में सोए रहने के कारण शहर के मुख्य बाजारों में लोगों ने अपनी मनमर्जी के मुताबिक अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है जिसको हटाना स्थानीय प्रशासन के बस में नहीं है क्योंकि स्थानीय प्रशासन आम नागरिकों की समस्या को गंभीर ना लेते हुए बाजारों में अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे लोगों के प्रति सहानुभूति बनाई हुई है जिसकी वजह से शहर में प्रतिदिन अवैध रूप से कोई भी व्यक्ति खाली जगह पर अपना कब्जा कर किसी भी प्रकार की सामान की बिक्री कर सकता है.

आम नागरिकों का कहना है कि नगर परिषद विभाग द्वारा अस्पताल मार्ग पर लोगों के पैदल चलने के लिए 60 लाख रुपए की राशि खर्च करके फुटपाथ का निर्माण कराया गया था जिससे कोई भी व्यक्ति फुटपाथ के माध्यम से आना-जाना कर सकें और कोई भी अप्रिय दुर्घटना से भी बचाया जा सके लेकिन स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद विभाग की लापरवाही के चलते शहर के मुख्य बाजारों में अवैध रूप से सब्जी वाले गोलगप्पे वाले फ्रूट वाले आदि रेहडियो ने अपना कब्जा कर बिक्री कर रहे हैं जिसके कारण जाम की स्थिति गंभीर बनती जा रही है लोगों को पैदल चलना तक दुर्लभ हो रहा है लेकिन स्थानीय प्रशासन अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे लोगों के प्रति कार्रवाई करने से चुप्पी साधे बैठे हुए रहते हैं जिसका खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पढ़ रहा है.

शुक्रवार को अस्पताल रोड पर फुटपाथ पर लगी फ्रूट रेहडियो को लेकर एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग ने मौका देखा उन्होंने भी फुटपाथ पर अवैध रूप से लगी हुई सैकड़ों की संख्या में रेहडियो को भी जायज मानते हुए लोगों की समस्या पर पानी फेर दिया गया जब स्थानीय प्रशासन का सहयोग नगर परिषद विभाग पर है तो शहर के चारों तरफ अतिक्रमण करने वाले लोगों को किसी का भी डर नही होगा आम नागरिक की समस्या का समाधान करने में संबंधित विभाग के अधिकारी नगर परिषद स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित होते दिखाई दे रहे हैं शहर के मुख्य बाजारों में कोई व्यक्ति संबंधित विभाग से अनुमति लिए बिना अपने मनमर्जी मुताबिक शहर के मुख्य बाजार में अवैध रूप से कब्जा करना चाहे तो प्रशासन की हरी झंडी प्राप्त हो रही है जिसकी वजह से सोहना शहर में रोजाना अतिक्रमण करने वालों की बाढ़ लोगों को देखने के लिए मिल रही हैं

नगर परिषद विभाग अतिक्रमण हटाओ अभियान खानापूर्ति करके कार्रवाई अमल में ला रहा है बताया जा रहा है कि राजनीति के चलते शहर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण का बोलबाला हो रहा है उसको हटाना विभाग व स्थानीय प्रशासन भी हाथ खड़े कर चुका है विभाग के अधिकारी अपने कार्यालय तक सिमट कर रह रहे हैं जब तक की अतिक्रमण करने वाले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर जी जिला प्रशासन उपायुक्त का अतिक्रमण हटाओ अभियान का आदेश नहीं आता है जब तक शहर में कोई भी व्यक्ति अपनी मनमर्जी के अतिक्रमण कर सकता है विभाग के अधिकारी अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर कार्यालय में ही बैठकर सुनना पसंद करेंगे