हांसी । मनमोहन शर्मा केंद्रीय कानून मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भारत के राष्ट्रपति ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में नियुक्त भारत सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ प्रवीण हंस एडवोकेट का कार्यकाल आगामी आदेशों तक बढ़ा दिया गया है । इससे पूर्व उनकी नियुक्ति 2 वर्ष 2018 में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में केंद्र सरकार में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में की गई थी । इससे पहले भी वह वर्ष 1999 से 2005 तक पजाब एवम हरियाणा उच्च न्यायालय में केन्द्र सरकार अतिरिक्त स्थाई अधिवक्ता रह चुके हैं । वह पंजाब विश्वविद्यालय की लॉ फैकेल्टी के दो बार सदस्य भी चुने जा चुके हैं। गौरतलब है कि डॉक्टर प्रवीण हंस हांसी निवासी है तथा वरिष्ठ अधिवक्ता तीर्थ दास हंस के पुत्र हैं । उन्होंने संविधान की धारा 356 के अंतर्गत विभिन्न राज्यों में राष्ट्रपति शासन में प्रयोग विषय पर पंजाब विश्वविद्यालय से शोध कर शोध कर कानून में डाक्टरेट की उपाधि हासिल की है । Post navigation हांसी इलाके के सभी बैंक मैनेजर के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की…. बरवाला में शहीद मदन लाल ढ़ीगड़ा की प्रतिमा खण्डित किए जाने की घोर शब्दों में निन्दा ओरोपियों का गिरफतार करें