हांसी । मनमोहन शर्मा

पुलिस अधीक्षक हांसी नितिका गहलोत ने आज अपने कार्यालय में हांसी इलाका के सभी बैंकों के मैनेजर की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

दौराने मीटिंग पुलिस अधीक्षक महोदया ने सभी बैंक मैनेजर को अपने अपने बैंकों में सुरक्षा गार्ड तैनात करने व डायल 112 पर फोन बारे अपने स्टाफ को ब्रीफिंग करने बारे निर्देश दिए व निर्देश दिए कि अपने अपने बैंकों के अलार्म चैक करे अलार्म चालू हालात में होने चाहिए व सीसीटीवी कैमरा को भी लगवाने बारे हिदायत दी गई । तथा सभी मैनेजर से भी सुरक्षा की दृष्टि से विचार विमर्श किये गए ।

पुलिस अधीक्षक महोदया ने आम जनता से भी अपील की है कि बैंकों के पास उनकी दुकान या रिहायशी मकान हो ओर यदि कोई अलार्म बजता है तो तुरंत डायल 112 पर कॉल करें ।

इस संदर्भ में पुलिस एवं बैंक की सांझा स्पेशल मॉक ड्रिल करने हेतु प्लान बनाया गया हैं

पुलिस की टीमें उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में समय-समय पर सर्राफा एवं गोल्ड फाइनेंस की दुकानों की बैंकों की चेकिंग करवाई जाएगी सभी पीसीआर व राइडर को कोई भी आपातकालीन अलार्म बजने पर मौका पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं ।

error: Content is protected !!