सोहना बाबू सिंगला

सोहना कस्बे में अज्ञात चोर दो दुकानों से लाखों रुपये का सामान व नकदी चुरा कर ले गए हैं। उक्त चोरी वारदात बाईपास एरिया की है। हैरत की बात है कि चोर आगे से नहीं बल्कि दुकान के पीछे लगी टीन को काटकर अंदर घुसे थे। पीड़ित दुकानदारों ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मौका स्थल का मुआयना किया तथा जानकारी हासिल की। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। किन्तु खबर लिखे जाने तक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

सोहना कस्बे में चोरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जी किसी न किसी दुकान को अपना निशाना बना डालते हैं। बीते 2 माह में चोरों ने करीब दो दर्जन चोरी वारदातों को अंजाम दिया है। बीती रात भी अज्ञात चोर बाईपास एरिया में स्थित दो दुकानों से लाखों रुपये का सामान व नकदी चुरा कर ले गए हैं। पहली घटना में एसके ऑटो टू व्हीलर स्पेयर पार्ट्स के मालिक ने बताया कि चोर उनकी दुकान में जंगला तोड़कर अंदर घुसे थे। जो दुकान के गल्ले में रखे साढ़े पाँच हजार रुपये की नकदी व 15 हजार रुपये का स्पेयर पार्ट्स चुरा कर ले गए हैं। वहीं दूसरी चोरी वारदात जसपाल इंजीनियरिंग वर्क्स की दुकान में हुई है। पीड़ित दुकानदार सोनू ने बताया कि चोर लाखों रुपये का सामान चुरा कर ले गए हैं। जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर सभी जानकारी एकत्रित कर ली है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों की पकड़ लिया जाएगा।

error: Content is protected !!