– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा नागरिकों के सहयोग से पृथ्वी संरक्षण के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान– शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम गुरूग्राम, 21 अप्रैल। पूरे विश्व में 22 अप्रैल का दिन अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में पटौदी रोड़ स्थित आरएचएम पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत स्कूल में पृथ्वी संरक्षण पर पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में वृक्षारोपण करने केसाथ ही पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। स्कूल के सभी विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में समझाया गया तथा बताया गया कि धरती पर कचरा बढऩे से वायु व जल प्रदूषित हो रहे हैं। ऐसे में हमारा कत्र्तव्य है कि घरों से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करके नगर निगम द्वारा अधिकृत वैंडर को सौंपें। प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े या जूट से बने थैले का प्रयोग करें। निगम द्वारा स्कूल में कपड़े के थैले भी वितरित किए गए तथा आह्वान किया गया कि सभी अपने शहर को साफ-सुथरा बनाने में अपना योगदान दें। इससे पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सहायता मिलेगी। अंत में विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित भी किया गया और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर स्कूल के निदेशक मोहित यादव, प्रिंसीपल भारती यादव व अन्य स्टाफ सहित स्वच्छ भारत मिशन व एचएमएस की टीम उपस्थित थी। इसी कड़ी में शुक्रवार को सैक्टर-56 स्थित सूरज स्कूल, सैक्टर-51 स्थित गुरूग्राम विश्व विद्यालय, सैक्टर-9 स्थित राजकीय महाविद्यालय तथा सनसिटी स्थित सामुदायिक केन्द्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। Post navigation गुरुग्राम हेल्थ बुलेटिन….आज 152 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए, पिछले 24 घंटे में 225 पॉजिटिव केस मिले, मुख्यमंत्री ने गुरूग्राम में की जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता