सुभाष चौक के पास कैश कलेक्सन करने वाली वैन से हथियारों के बल पर हुई लूट, जिले की सीमाएं सीज कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जल्द गिरफ्त में होंगे कैश लूटने वाले बदमाशः सीपी श्रीमती रामचंद्रन गुरुग्राम। कैश बैन से एक करोड़ की लूट की वारदात के बाद गुरुग्राम की पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन तुरंत मौके पर पहुंची और जिले भर में नाके बंदी कराते हुए सघन चैंकिग शुरू करा दी। पुलिस कमिश्नर श्रीमती रामचंद्रन ने तमाम अधिकारियों को मौके पर बुलाते हुए लुटेरों को तत्काल पकडने की हिदायतें दीं। श्रीमती रामचंद्रन ने कहा कि लुटेरों के संदर्भ में तमाम जानकारी हासिल हो चुकी है, जल्द ही घटना का घुलासा कर दिया जाएगा। Post navigation स्वस्थ शरीर मानव जीवन की पहली प्राथमिकता : सत्यप्रकाश जरावता, विधायक पटौदी अनिश्चितकालीन धरना दिन-74……चिलचिलाती गर्मी तथा लू के थपेड़ों से भी नहीं डिगा लोगों का हौसला