सभी सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों से डेटा सुरक्षित रखने की अपील गुरुग्राम, 18 अप्रैल।गुरुग्राम आईटीआई के प्राचार्य जयदीप कादियान ने बताया कि कौशल विकास एवं उधमिता मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक एवं कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा पंचकुला के निदेशक के निर्देशानुसार विप्रो पोर्टल को दिनांक 30 अप्रैल से बंद किया जा रहा है। उन्होंने गुरुग्राम जिला में स्थित सभी सरकारी एवं गैरसरकारी प्रतिष्ठानों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपना लेगसी डाटा, अपलोड मार्क्स तथा अखिल भारतीय शिक्षुता परीक्षा 108वीं , 109वीं, 110वीं और 111वीं के प्रमाण – पत्र डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लें। श्री कादियान ने कहा कि 30 अप्रैल के बाद विप्रो पोर्टल से सम्बंधित कोई भी कार्य करना सम्भव नहीं होगा। ऐसे में सभी प्रतिष्ठान पोर्टल से सम्बन्धित लंबित कार्य को उपरोक्त तिथि से पहले करवाना सुनिश्चित करें। पोर्टल बंद होने के उपरांत किसी भी प्रकार कार्य के लिए संबंधित प्रतिष्ठान स्वयं जिम्मेवार होगा। Post navigation अनिश्चितकालीन धरना दिन-73…..संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने किया फरुखनगर ब्लॉक की कोर कमेटी का गठन बैसाखी मिलन समारोह में दिखी पंजाबियों की एकता