टोल टैक्स को लेकर व्यापारी वर्ग की मीटिंग में लिया निर्णय समस्या का समाधान ना होने पर किया जाएगा बाजार बंद

सोहना बाबू सिंगला

टोल टैक्स को लेकर श्री अग्रवाल धर्मशाला अनाज मंडी में व्यापारी वर्ग की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग व्यापार मंडल संघ प्रधान मनोज बजरंगी द्वारा की गई मीटिंग में आए सभी ट्रेड के व्यापारियों ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा की घामडोज टोल टैक्स पर शहर एवं क्षेत्र के लोगों को अपनी गाड़ियों के माध्यम से आने जाने वाले टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ रहा है जिसको क्षेत्रीय लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे जब तक क्षेत्र के लोग टोल टैक्स को माफ नहीं करते हैं आंदोलन जारी रहेगा.

18 अप्रैल 2022 सोमवार को टोल टैक्स पर शहर व क्षेत्र के लोग अपनी सवारी से पहुंचकर धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण करेंगे आयोजित मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि सोमवार को बार एसोसिएशन के प्रधान सोमवीर तंवर,पूर्व प्रधान रजनीश अग्रवाल,पूर्व प्रधान देवदत्त शर्मा एडवोकेट,पूर्व सचिव अमित यादव,अरुण कुमार सिंगला एडवोकेट आदि ने टोल टैक्स संघर्ष समिति को 18 अप्रैल को अधिवक्ताओं का वर्क सस्पेंड करने का आश्वासन दिया तथा सभी अधिवक्ता ज्यादा से ज्यादा धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे.

आज की मीटिंग में सभी ट्रेड के प्रधानों ने एक सुर मिलाते हुए कहा कि यदि 18 अप्रैल को धरना प्रदर्शन के बाद भी टैक्स अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों के लिए टैक्स माफ नहीं किया तो आने वाले दिन में सभी व्यापारी वर्ग अपनी दुकानों को बंद करके शहर सोहना में धरना प्रदर्शन करेंगे व्यापारी वर्ग ने आयोजित मीटिंग में विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का निर्णय लिया व्यापारी वर्ग ने यह भी निर्णय लिया है कि जब तक टोल टैक्स अधिकारी प्रशासन लिखित रूप में टोल टैक्स माफ किए जाने की कार्रवाई नहीं करता हैं जब तक संघर्ष जारी रहेगा.

मीटिंग में सभी ने यह भी निर्णय लिया कि धरना प्रदर्शन को लेकर किए जाने के बारे में पुलिस प्रशासन एसडीएम अधिकारी को लिखित रूप में सूचना दे दी गई है धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया जाएगा यदि कोई विवाद होता है तो उसकी जिम्मेवारी टोल टैक्स अधिकारी व पुलिस प्रशासन की होगी क्षेत्र के लोगों को शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए ताकि कोई आपसी झगड़ा ना हो पाए व्यापारी वर्ग ने यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि निर्धारित समय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन में आने वाले हजारों की संख्या में लोगों को समक्ष अपने-अपने विचार भी रखने को कहा है क्षेत्र के लोग अपनी मांगों को लागू कराने के लिए आगे बढ़ने के बाद पीछे नहीं हटता है जब तक कि वह मांगे पूरी नहीं हो पाती है.

यह कहावत पुरानी सालों से चली आ रही है न्याय दिलाना क्षेत्र के लोगों का काम है आयोजित मीटिंग मौके पर पूर्व प्रधान सुभाष बंसल,भाजपा मंडल प्रधान गौरव चुग,पूर्व प्रधान बल्ले,प्रदीप गर्ग,ललित राघव एडवोकेट,रवि सिंगला,कोकी जुनेजा,सतीश राघव पत्रकार,टेक चंद बंसल,मनोज जैन,रवि मदान,कृष्ण खटाना,देवेंद्र यादव,गुल्लू सिंगला,अनिल जैन,सतपाल,देशराज गोयल,जवाहरलाल,नीरज सिंगला,चिराग सिंगला पूर्व प्रधान,पंकज सिंगला आदि सहित सैकड़ों व्यापारी वर्ग ने अपने अपने विचार रखें

Previous post

शोपियां में शहीद हुए महराणा निवासी, सूबेदार ओम गौतम को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई…..

Next post

कोरोना की चौथी लहर का सामना करने के लिये युद्ध स्तर पर तैयारियां करे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

You May Have Missed

error: Content is protected !!