सोहना बाबू सिंगला सोहना नगरपरिषद द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान मात्र खाना पूर्ति बन कर रह गया। परिषद अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। जिसके चलते जागरूक नागरिक उक्त अभियान को दिखावा करार दे रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। शुक्रवार को कस्बे में नगरपरिषद विभाग द्वारा चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान टाएँ टाएँ फिस्स होकर रह गया है। उक्त अभियान परिषद ने दोपहर बाद चलाया था जो मात्र 15 मिनट तक ही चला। परिषद का अमला जब कार्यालय से निकला तो बाजारों में हड़कम्प मच गया। अतिक्रमणकारियों ने दस्ते को देखकर अपना सामान समेटना आरम्भ कर दिया। अधिकारी दुकानदारों को मात्र चेतावनी देकर लौट आये। जिसके चलते अभियान असफल होकर रह गया है। इस मौके पर म्यूनिसिपल इंजीनियर सुशील ठाकरान, बिल्डिंग इंस्पेक्टर मनोज सिवाच, सोनम राघव, अमित, पटवारी सुभाष के अलावा कर्मचारी मौजूद थे।वहीं म्यूनिसिपल इंजीनियर सुशील ठाकरान कहते हैं कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। विभाग ने शुरुआत में चेतावनी दी है। उसके बाद स्थायी अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। Post navigation सोहना व्यापारियों की पँचायत 16 अप्रैल को होगा बड़ा निर्णय श्री हनुमान जन्मोत्सव पर किया विशाल भंडारा