पानीपत में 24 अप्रैल को हो रहा है राज्यस्तरीय समारोह,
गुरु जी के जीवन संघर्ष पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी
गुरु तेग बहादुर सिंह देश की सांझा धरोहर

गुरुग्राम, 14 अप्रैल। गुरु तेग बहादुर का 400 वां प्रकाश पर्व 24 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा और इस अवसर पर हरियाणा के पानीपत में एक बड़ा भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य नई पीढ़ियों को यह बताने का प्रयास है कि गुरु गोविंद सिंह जैसे बलिदानी हमारे देश की सांझा सांस्कृतिक धरोहर हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

पानीपत में 24 अप्रैल को होने वाले भव्य समारोह में गुरुग्राम सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग भाग लेंगे। गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के 400 में प्रकाश पर्व पर 24 अप्रैल को पानीपत में होने वाले भव्य समारोह को लेकर गुरुग्राम में सोमवार को बैठक बुलाई गई है जिसमें इस आयोजन के लिए सरकार द्वारा बनाए गए गुरुग्राम जिला के प्रभारी पंजाबी साहित्य अकादमी हरियाणा के उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह सहित जिला में स्थित सभी गुरुद्वारों की प्रबंधन समितियों के प्रतिनिधि तथा अन्य संगठनों के लोग भाग लेंगे।

इस आयोजन के लिए गुरुग्राम जिला में अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। डीसी श्री यादव ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म की रक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था जिसकी वजह से वह हिंद की चादर कहलाए। गुरु तेग बहादुर सिंह ने अपने युग के शासन वर्ग की नृशंस एवम मानवता विरोधी नीतियों को कुचलने के लिए बलिदान दिया था, इसलिए वे समाज के सभी वर्गों में पूजनीय हैं। पानीपत में समारोह स्थल पर गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और संघर्ष पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई है। वहां पर रागी जत्थे और साध संगत भी जायेंगे। डीसी ने कहा कि यह सभी का सांझा समारोह है और सभी वर्गों को इस समारोह में सहभागिता करनी चाहिए। इसके लिए ज़िला प्रशासन पूरा सहयोग देगा।

इस आयोजन को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवम सूचना, जन संपर्क और भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों को कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए कहा है कि इस भव्य आयोजन में सभी वर्गों के लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित करें। विडियो कांफ्रेंस बैठक में गुरुग्राम में एडीसी विश्राम कुमार मीणा, आरटीए सचिव रविंद्र यादव और सूचना, जन संपर्क एवम भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक रणबीर सिंह सांगवान उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!