सोहना में धोखाधड़ी का मामला घटित, आरोपियों ने ऐंठे दो लोगों से पैसे………. पुलिस ने किया मामला दर्ज

सोहना बाबू सिंगला

सोहना कस्बे में दो व्यापारियों से धोखाधड़ी व जालसाजी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने भूमि का दो बार सौदा करके धोखाधड़ी कर डाली है। आरोपियों ने दोनों व्यापारियों से लाखों रुपये की राशि ऐंठ ली है। वहीं पीड़ित व्यापारियों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत कर दी है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर तीन आरोपियों के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विवरण अनुसार कस्बे के वार्ड नम्बर 18, मोहल्ला लोहिया वाडा निवासी राकेश कुमार पुत्र रमेश चंद ने पुलिस को बताया कि वह करीब 45 वर्षों से कपड़े का व्यापार करता है। दुकान पर उसके बेटे क्रमशः कशिश जैन व प्रिंस जैन भी बैठते हैं। गत दिनों गाँव नूनेरा निवासी शहीद खान पुत्र अब्दुल्ला दुकान पर आया और अपनी जमीन को बेचने के लिए कहने लगा। जिसपर मेने भूमि खरीदने के लिए स्वीकार कर लिया। उक्त भूमि शहीद के बेटों क्रमशः सलीम उर्फ सलीम अख्तर व मोहम्मद सुहैल उर्फ सोहिल अहमद खान के नाम थी। जिसका कुल रकबा 4 कनाल था। जो दोनों के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दो दो कनाल दर्ज थी। उक्त भूमि का सौदा कुल 25 लाख रुपये में कर लिया गया। तथा दोनों को दस लाख रुपये की राशि नकद व चेक द्वारा दे दी गई। उक्त सौदा होने पर उन्होंने रसीद, इकरारनामा, मुख्तयार नामा, वसीयत नामा मेरे नाम लिखकर पंजीकृत करा दिया था। जो दिनाँक 6 मार्च 2020 को पंजीकृत कराया गया था। सौदा के समय मेरा बेटा कशिश जैन व खरोदा निवासी अशोक कुमार पुत्र रघुबीर सिंह भी मौजूद थे।

हैरत की बात है कि आरोपियों ने 17 मार्च 2020 को पंजीकृत कराए मुख्तयार आम व वसीयत नामा को भी रद्द करा दिया था। किंतु इकरारनामा को छीन नहीं सके थे। आरोपी खरीदी गई भूमि की रजिस्ट्री पंजीकृत करने से स्पष्ट इनकार कर रहे हैं तथा दी गई राशि को भी नहीं दे रहे हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को कर दी है। वहीं उक्त भूमि का सौदा आरोपियों ने कस्बे के व्यापारी भगवत दयाल पुत्र किशन चन्द से भी दोनों आरोपियों ने क्रमशः 20 अक्टूबर 2020 व 9 दिसंबर 2020 की किया हुआ है। उक्त पीड़ित व्यापारी ने भी आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है।

पुलिस ने दोनों व्यापारियों की शिकायत पर तीन आरोपियों क्रमशः शहीद खान पुत्र अब्दुल्ला, सलीम उर्फ सलीम अख्तर पुत्र शहीद, मोहम्मद सुहैल उर्फ सोहिल अहमद पुत्र शहीद के खिलाफ आपराधिक धारा 120 बी, 420, 467, 468, 471, 506 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं जांच अधिकारी रज्जाक खान कहते हैं कि पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला डॉन कर लिया है। जिनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

You May Have Missed

error: Content is protected !!