चरखी दादरी/बाढड़ा जयवीर फोगाट, 10 अप्रैल,बाढड़ा उपमंडल के पिचौपा क्रशर जोन में एक ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाने के बाद उसके हाथ-पैर बांधकर डंडों से पिटाई करने का मामला सामने आया है। अटेला चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। अटेला पुलिस चौकी में दी शिकायत में सोनीपत जिले के गांव झुुंडपुर निवासी ट्रक ड्राइवर भोपाल सिंह ने बताया कि वह पिचौपा क्रशर जोन से बीते दो माह से डस्ट भरकर ले जा रहा है। उन्होंने शुरुआत में गाड़ी का जो वजन करवाया था उसी के आधार पर गाड़ी भरकर ले जा रहे थे। अब क्रशर मालिक द्वारा दोबारा से गाड़ी का वजन करवाया तो एक टन का अंतर आया। जिसके बाद क्रशर पर काम करने वाले कर्मचारियों ने उसे व उसके सहायक को अपने कार्यालय में बंधक बना लिया। ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि वहां पर उनके हाथ-पैर बांधकर उनके साथ डंडों व पट्टों से पिटाई की। जिससे उन्हें चोटें आई है। ट्रक ड्राइवर का ये भी आरोप है कि उस दौरान उसकी जेब में तीस हजार रुपये थे और वो भी नहीं मिले। बाद में ट्रक मालिक ने वहां पहुंचकर उन्हें छुड़वाया। अटेला चौकी पुलिस ने ट्रक ड्राइवर भोपाल की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। Post navigation गुरु भक्ति से अध्यात्मिक जीवन के साथ साथ सामाजिक जीवन भी सुधरता है : हुजूर कँवर साहेब बचपन में जहां से पढ़ाई की उस स्कूल तक को बेहतर नहीं कर पाए हरियाणा मुख्यमंत्री : अश्वनी दुलहेड़ा