करीब 3 घंटे तक अस्पताल का कार्य रहा प्रभावित

गुडग़ांव, 6 अप्रैल (अशोक): स्वास्थ्य विभाग में ठेके पर लगे कर्मचारियों ने सैक्टर 10 स्थित जिला अस्पताल में बुधवार को अचानक ही अपना कामकाज ठप्प कर दिया। कर्मचारी आरोप लगा रहे थे कि उन्हें पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिला है और वे हरियाणा कौशल रोजगार निगम योजना के तहत किए गए बदलाव से काफी नाराज हैं।

करीब 3 घंटे तक उनका विरोध चलता रहा। धरना प्रदर्शन की सूचना जब अस्पताल प्रबंधन को मिली तो अस्पताल प्रबंधन ने विरोध कर रहे कर्मियों को आश्वस्त किया कि किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा और उनका रुका हुआ वेतन भी शीघ्र ही दिलाया जाएगा। इस आश्वासन के बाद ही कर्मचारी वापिस काम पर लौट गए। करीब 3 घंटे तक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रही और अस्पताल में उपचार कराने आए रोगियों को भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों के विरोध के कारण लैबोरेट्री व अन्य कार्य भी प्रभावित रहे।

error: Content is protected !!