भारत सारथी/कौशिक

नारनौल । देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री जननायक स्व: चौधरी देवी लाल की 21 वी पुण्यतिथि पर महेन्द्रगढ़ में चौधरी देवी लाल पार्क में उनकी प्रतिमा पर इनेलो कार्यकर्ताओ ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दे कर उनको याद किया। इनेलो के राष्ट्रीय सचिव व् पूर्व मंत्री श्याम सिंह राणा ने इस अवसर पर कहा की चौधरी देवी लाल महान स्वतंत्रता सेनानी थे व् इनेलो पार्टी के संस्थापक भी थे व् त्याग की प्रतिमूर्ति थे। वे गरीब मजदुर किसान वर्ग के सच्चे हितैषी भी थे व् उम्र भर उनके लिए काम किया। जिला अध्यक्ष व् पूर्व जिला प्रमुख सुरेंदर कौशिक ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की चौधरी देवी लाल 36 बिरादरी के सर्वेमान्य नेता थे। उन्होंने हमेशा जनहित के कार्यो को आगे रखा व् धरातल से जुड़े हुए युग पुरुष थे। 

व्रद्धावस्था सम्मान पेंशन, बेरोज़गारी भत्ता, कर्ज माफ़ी, विद्यार्थियों के लिए फ्री बस पास, गांव-गांव चोपालो का निर्माण, आदि चौधरी देवी लाल की ही देन है और ऐसी महान सख्शियत और हरियाणा निर्माता को हम सब नमन करते है । इस अवसर पर शेर सिंह राणा, धर्मपाल नम्बरदार, नवनीत ढिल्लों, हल्का प्रधान सुनील रिवासा, करण सिंह यादव, बलि शेखावत, सतेंदर चेयरमैन कुकसी, जोगिन्दर बसई, संतोष देवी, डाक्टर सदाराम सिवाच, डाक्टर रोहताश प्रजापत, राधेश्याम सैन, रामकिसन कुकसी, बिल्लू बसई, सुनील ढिल्लों, मोहित आदि ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

error: Content is protected !!