– मेयर मधु आजाद ने पूजा करके नई गाडिय़ों का किया स्वागत व हरी झंडी दिखाकर विभिन्न फायर स्टेशनों की ओर किया रवाना
– गुरूग्राम जिला में स्थित सभी सातों फायर स्टेशनों पर तैनात होंगी नई दमकल गाडिय़ां

गुरूग्राम, 31 मार्च। साइबर सिटी के दमकल बेड़ें में सरकार की ओर से 8 नई दमकल गाडिय़ां भेजी गई हैं। वीरवार को गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने विधिवत पूजा-अर्चना करके नई गाडिय़ों का स्वागत किया तथा हरी झंडी दिखाकर जिला के सातों फायर स्टेशनों की ओर रवाना किया।

इस मौके पर मेयर ने प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि गुरूग्राम जिला में प्रदेश सरकार द्वारा 8 दमकल गाडिय़ां भेजी गई हैं, जिसकी आवश्यकता भी थी। उन्होंने इसके लिए दमकल विभाग के उपनिदेशक (तकनीकी) गुलशन कालरा के प्रयासों की सराहना की। मेयर ने कहा कि इन 8 नई गाडिय़ों के आने से गुरूग्राम का दमकल विभाग और भी मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि आग लगने जैसी घटनाओं पर तुंरत काबू पाने के लिए प्रत्येक दमकल केन्द्र पर पर्याप्त वाहनों का होना अत्यंत आवश्यक है।

दमकल विभाग के उपनिदेशक (तकनीकी) गुलशन कालरा ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से भेजी गई इन 8 गाडिय़ों में 5 बड़ी गाडिय़ां तथा 3 छोटी गाडियां शामिल हैं। इनमें से पटौदी, उद्योग विहार, भीमनगर, सैक्टर-29 व सैक्टर-37 में एक-एक बड़ी गाड़ी दी गई है तथा सैक्टर-29, सोहना व मानेसर स्थित दमकल केन्द्रों में एक-एक छोटी गाड़ी दी गई है।

सैक्टर-29 में आयोजित कार्यक्रम में दमकल विभाग द्वारा दमकल वाहनों का प्रदर्शन भी किया गया। मेयर मधु आजाद ने निगम पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ स्काई लिफ्ट में बैठकर अवलोकन किया तथा दमकल अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि यह स्काई लिफ्ट 42 मीटर ऊंचाई तक जाती है।

इस मौके पर नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. वैशाली शर्मा, निगम पार्षद सुभाष सिंगला, अश्विनी शर्मा, हेमन्त, शीतल बागड़ी, भाजपा नेता अनिल यादव, पूर्व निगम पार्षद गजेसिंह कबलाना, भाजपा नेता अनिल यादव कन्हैयी व नीरज यादव सहित सभी दमकल केन्द्रों के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!