– नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा किया गया तीन सदस्यीय कमेटी का गठन– कमेटी में सेवानिवृत सिविल जज बशेशर सिंह, उप नगरायुक्त डा. विजयपाल यादव व सामाजिक कार्यकर्ता सारिका पांडा भट्ट को किया गया है शामिल गुरूग्राम, 29 मार्च। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा जिला स्तरीय स्ट्रीट वैंडर्स विवाद निवारण समिति का गठन किया गया है। इस कमेटी में सेवानिवृत सिविल जज बशेशर सिंह, उप नगरायुक्त डा.विजयपाल यादव व सामाजिक कार्यकर्ता सारिका पांडा भट्ट शामिल हैं। निगमायुक्त द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि स्ट्रीट वैंडर्स (आजीविका संरक्षण और स्ट्रीट वैंडिंग विनियमन) अधिनियम-2014 के तहत प्रदत्त शक्तियों को देखते हुए और अधिनियम व योजनाओं के अन्य प्रावधानों के अधीन शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा प्रत्येक जिले में जिला स्ट्रीट वैंडर्स विवाद निवारण समिति का गठन करने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। विभाग के निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्ट्रीट वैंडर्स की शिकायतों व विवादों के समाधान के लिए अगले दो वर्षों की अवधि के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। यह समिति रेहड़ी-पटरी वालों के विभिन्न मुद्दों को सुनकर उनका समाधान करेगी। Post navigation मच्छरजनित बिमारियों की रोकथाम के लिए 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक करवाया जाएगा रैपिड फीवर सर्वे राजकुमार कथूरिया को मिला आशीर्वाद एवं सहयोग पंजाबी बिरादरी महासंगठन के अध्यक्ष श्री बोधराज सीकरी का