गुरुग्राम – पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम व् आर्यन हॉस्पिटल रेलवे रोड गुरुग्राम के संयुक्त तत्वाधान से विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज 27 मार्च 2022 को चोटी पंचायत ज्योति पार्क गुरुग्राम में किया गया ।जिसका उद्घाटन समाज सेवी श्री मोहित मदन लाल ग्रोवर द्वारा किया गया। इस शिविर में सभी दवाएं मैंकाइंड फ़ार्मा कम्पनी द्वारा व् डॉक्टर परामर्श निशुल्क उपलब्ध करवाई गयी। इस शिविर का आयोजन पंजाबी बिरादरी के प्रधान बोधराज सिकरी, ओम प्रकाश कथुरिया (वरिष्ठ उप प्रधान), राम लाल ग्रोवर (महामंत्री), गजेंद्र गोसाईं, गुलशन मेहता, भारत भूषण आर्य, दलीप लूथरा द्वारा किया गया। इस शिविर में संयोजक के रूप में बिरादरी के कई पदाधिकारी जैसे सुरेंदर खुल्लर , बाल किशन खत्री, राम किशन गाँधी, यश पाल ग्रोवर जय दयाल कुमार रमेश कुमार केसर दास ग्रोवर, कँवर बहन वधवा, धर्मेंदर बजाज, रमेश कामरा, ओम प्रकाश कालरा, किशोरी डुडेजा, नरेंदर कथुरिया, लेख राज चावला, चन्दर जी ,अशोक गेरा, भारत भूषण आर्य, रमेश कुमार, भीम सेन कामरा, अच् अल मिगलानी, अनिल कुमार, गोरी शंकर, रमेश कालरा, ओम प्रकाश बँधु, मनु मेहता केशव मित्र मंडल और उनके सहयोगी रहे। इस शिविर में डॉक्टर पी आर आर्यन व् उनके आर्यन हॉस्पिटल के डॉक्टर की टीम जिसमे डॉक्टर विशाल आर्यन, डॉक्टर सुरभि आर्यन, डॉक्टर एन वी सिंह, डॉक्टर गायत्री आर्यन, डॉक्टर विक्रम आर्यन, व् डॉक्टर रचना जी द्वारा निशुल्क परामर्श किया गया व् मैनकाइंड फार्मा कंपनी द्वारा दवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई गयी। भारतीय श्री सनातम धर्म महाबीर दल के सभी अधिकारी लीला धर कालरा , लाल चंद, हरीश गाबा, जय गोपाल ग्रोवर, लखम अरोरा, लक्ष्मण दास, संदीप कालरा, रमेश जी, मनीष मुंजाल, कृष्ण ग्रोवर, नवीन कालरा, लीला कृष्ण, गगन दीप छाबरा, रवि ग्रोवर, रेमल, उमेश ग्रोवर व् सभी कार्येकर्ताओं ने अपना योगदान दिया। Post navigation आम आदमी पार्टी युवाओं ने निकाली बाइक रैली शिविर के तीसरे दिन तक 200 पंजीकरण, सभी को मिले उपकरण