नव वर्ष पर कहा सुनी का बदला लेने को फाग के दिन हमला.
आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू किया गया बरामद. आरोपी की पहचान नरेश कुमार निवासी गाँव कुम्भावास, रेेवाड़ी

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
फाग के दिन चकरपुर, में एक युवक की गर्दन पर चाकू मारकर जानलेवा हमला करने की वारदात को अन्जाम देने के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस चौकी चकरपुर, की पुलिस टीम ने काबू कर लिया है।  नव वर्ष -2022 वाले दिन हुए आपसी झगङे की रंजिश में आरोपी ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमला किया था। आरोपी द्वारा वारदात में प्रयोग किया गया एक चाकू भी पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया है।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि 18.मार्च को पुलिस चौकी चकरपुर, थाना सैक्टर-29, की पुलिस टीम को एक सूचना राकेश यादव पुत्र  श्री राम पाल निवासी-114 चकरपुर, गुरुग्राम लड़ाई-झगड़े में घायल होकर अस्पताल में दाखिल होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। पुलिस चौकी चकरपुर, की पुलिस टीम तुरन्त मैक्स अस्पताल, गुरुग्राम पहुंच गई जहां पर घायल राकेश का रुक्का प्राप्त करके पीङित के ब्यान लेने के लिए डाक्टर से अनुमति लेने के लिए प्रार्थना-पत्र पेश किया, जिस पर डाक्टर के द्वारा घायल को ब्यान देने के लिए अनफिट बताया गया। उसके बाद 19. मार्च को पुलिस टीम द्वारा पुन मैक्स अस्पतालः में जाकर घायल के ब्यान के लिए डाक्टर से राय ली तो डाक्टर ने घायल को ब्यान देने के लिए फिट बताया गया, घायल राकेश यादव पुत्र रामपाल निवासी मकान नं.-114 चक्करपुर, गुरुग्राम, उम्र 35 वर्ष ने पुलिस को बतलाया कि एक जनवरी 2022 को यह नरेश तथा सन्नी सभी नरेश के कमरे पर नया साल मना रहे थे। उस समय इसकी व नरेश की आपस में गाली-गलौच व कहासुनी हो गई थी। इसी के संबंध में बातचीत करने के लिए  18. मार्च को सांय के समय सन्नी पुत्र मनसा निवासी चक्करपुर, गुरुग्राम ने अपने फोन से नरेश के कमरे पर बुलाया तथा इस बारे में नरेश ने भी सन्नी के फोन से बात की थी। इसलिए यह दयानंद के मकान में नरेश के कमरे पर गया जहां पर सन्नी, नरेश तथा सन्नी का दोस्त जिसका यह नाम पता नहीं जानता पहले ही मौजूद थे। इन्होनें नरेश के कमरे पर बैठकर एक जनवरी वाले झगड़े के बारे में बात की तो बात करते समय नरेश व मेरी फिर से कहासुनी हो गई तथा नरेश इसको गालियां देने लगा। गाली-गलौज की वजह से यह नरेश के कमरे पर उठकर चल दिया जैसे ही यह सीढ़ियां उतर रहा था तो नरेश, सन्नी तथा सन्नी का दोस्त भी इसके पीछे-पीछे आने लगे। जैसे ही यह सीढ़ियों से नीचे उतरा तो नरेश ने इसकी गर्दन पर किसी तेजधार हथियार से वार कर दिया फिर जब नरेश दोबारा वार करने लगा तो इसने उसका हाथ पकड़ लिया इसके बाद नरेश ने अपना हाथ छुड़ाया तथा मुझे धक्का देकर नरेश, सन्नी, सन्नी का दोस्त वहां से भाग गए। उसके बाद यह पैदल ही अपने दोस्त के ऑफिस पर आया जहां पर जिन्होंने इसको मैक्स अस्पताल में दाखिल करवाया।

उप-निरीक्षक फतेह सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी चकरपुर, थाना सैक्टर-29, ने कार्यवाही करते हुए अपनी समझबुझ से अभियोग में शिकायतकर्ता/पिङित की गर्दन पर चाकू से जानलेवा वार करने वाले ’आरोपी नरेश कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी गाँव कुम्भावास, थाना सदर रेवाङी, जिला रेवाङी, हाल किराएदार गाँव चकरपुर, गुरुग्राम, उम्र 41 वर्ष’ को 25. मार्च को गुरुग्राम से काबू करने में बङी सफलता हासिल की। आरोपी को गिरफ्तार किया गया व माननीय अदालत से आरोपी को 01 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।  आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह पहले बाऊन्सर का काम करता था उसके बाद इसने गाँव चकरपुर में जिम खोल ली और यह अभी जिम चलाता है। उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीङित के साथ इसका नए वर्ष-2022 पर शराब पीते समय आपसी गाली-गलौच व कहासुनी हो गई थी। जिसकी रन्जीश रखते हुए इसने दिनांक 18. मार्च को दुलहण्डी/फाग वाले दिन अपने साथी सन्नी से पीङित राकेश को फोन करवाकर उसको अपने कमरे पर बुलवाया और दौबारा राकेश के साथ कहासुनी होने पर वारदात को अन्जाम दिया। आरोपी द्वारा वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग किया गया चाकू भी पुलिस टीम ने बरामद’ किया गया है।  

error: Content is protected !!