भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। नारनौल में फॉयर ब्रिगेड की दो नई गाड़ियां मिली हैं। अब नारनौल दमकल के पास कुल मिलाकर तीन गाड़ियां हो गई हैं। दोनों गाडियों को आरसी एवं इंश्योरेंस की दरकार है। यह मिलने के बाद ही इन्हें रूट पर उतारा जा सकेगा। इन गाड़ियों के बढ़ने से आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने में मदद मिल सकेगी। करीब दो साल से इन गाड़ियों के लिए इंतजार था। हालांकि क्षेत्रफल एवं आबादी के दृष्टिगत अब भी और गाड़ियों की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010-11 में नेशनल कैपिटल रीजन दिल्ली (एनसीआर) का क्षेत्रफल का दायरा बढ़ाया गया था। तब इस दायरे में नारनौल-महेंद्रगढ़-भिवानी समेत कई शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आ गए थे। एनसीआर में आने के बाद इन पर नियम एवं कायदे-कानून भी एनसीआर वाले ही लागू हो गए थे। तब एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते पुराने वाहनों पर पाबंदी लगाते हुए मॉडल को महज दस साल तक सीमित कर दिया गया था। नारनौल नगर परिषद भी इस एनसीआर में आने के कारण यहां पर भी दस साल पुराने वाहन बंद करने के आदेश लागू हो गए थे और इसकी गाज़ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पर भी पड़ी थी। जिस कारण यहां की दो गाड़ियों, जो दस साल से ज्यादा पुरानी थी, उन्हें हरियाणा के एनसीआर से बाहर के क्षेत्र में भेज दिया गया और महज एक गाड़ी ही रह गई थी, जिसके लिए बार मंत्रियों एवं विधायकों ही नहीं, विभागीय पत्राचार भी किया गया।

एक है पांच हजार लीटर क्षमता की
नई मिली दमकल की दो गाड़ियों में से एक गाड़ी की क्षमता पांच हजार लीटर की है, जबकि दूसरी गाड़ी की क्षमता महज दो हजार लीटर पानी की क्षमता है। पांच हजार लीटर वाली गाड़ी तो ठीक है, लेकिन दो हजार वाली कम क्षमता की है, क्योंकि गाड़ी तो लगभग उतनी ही बड़ी एवं क्षमता वाली है, लेकिन उसकी पानी की क्षमता को ही घटाया दिया गया है।

आरसी एवं इंश्योरेंस का इंतजार
दोनों नई दमकल गाड़ियों को आरसी एवं इंश्योरेंस की दरकार है। आरसी बनने एवं इंश्योरेंस तैयार होने पर ही इन्हें रूट पर उतारा जा सकेगा। तब तक इनसे कार्य लेना गैर-कानूनी होगा। करीब एक सप्ताह इस कार्य में लग सकता है।

अटेली व नांगल चौधरी पालिकाओं को इंतजार
बेशक से नारनौल दमकल को दो गाड़ियों मिल गई हैं, लेकिन अटेली एवं नांगल चौधरी पालिकाओं को दमकल विभाग के कार्यालय एवं गाड़ियों का इंतजार है। पालिकाओं के साथ-साथ दमकल केंद्र होना भी अनिवार्य है।

फायर ब्रिगेड के एएफओ सतबीर सिंह ने बताया कि दमकल को दो नई गाडि़यां मिली हैं। इनमें से एक की क्षमता पांच हजार लीटर एवं दूसरी की क्षमता दो हजार लीटर पानी है। इनकी सहायता से आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने में मदद मिल सकेगी।

error: Content is protected !!