25 मार्च गुडगांव – हरियाणा प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता के सोहना आगमन पर चौधरी जावेद अहमद की अगुवाई में 500 से अधिक मोटरबाइक और गाड़ियां का कारवां आम आदमी पार्टी को सशक्त करता हुआ नजर आयाl आम आदमी पार्टी का रोड शो सोहना टोल से कबीर नगर शानदार जुलूस में चलाl 

आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता के साथ हरियाणा सप्रभारी महेंद्र चौधरी,आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, दिल्ली के विधायक और आम आदमी पार्टी हरियाणा के चुनाव प्रभारी सौरभ भारद्वाज, चौधरी जावेद अहमद के साथ गाड़ियों के ऊपर बैठे नजर आएl 

आम आदमी पार्टी दक्षिण हरियाणा संयोजक वीरू सरपंच , संगठन मंत्री ओम प्रकाश गुप्ता गुड़गांव जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच, सोहना अध्यक्ष राम गौतम, बादशाहपुर अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा, महिला अध्यक्ष मंजू सांखला, मीनू सिंह, मलीहा अल्वी, दक्षिण हरियाणा युवा अध्यक्ष धीरज यादव, लीगल सेल अध्यक्ष अशोक वर्मा, व्यापारी संगठन अध्यक्ष अमन गोयल, अभय जैन और अन्य कार्यकर्ताओं ने रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाl जावेद हाउस में पंद्रह सौ लोगों ने चौधरी जावेद अहमद की अगुवाई में आम आदमी पार्टी की सदस्यता हासिल की और आश्वासन दिलाया की हरियाणा में आम आदमी पार्टी का परचम लहराएंगेl 

सुशील गुप्ता ने कहा सोहना और मेवात में आर्थिक तौर पर सुधार लाने के लिए दिल्ली की तरह शिक्षा क्रांति लानी पड़ेगी जो केवल आम आदमी पार्टी कर सकती हैl भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 8 वर्षों में और उससे पहले कई वर्ष कांग्रेस के राज में इन क्षेत्रों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया लेकिन लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने की कोई व्यवस्था नहीं कीl आम आदमी पार्टी ने जिस तरह दिल्ली में सभी लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री, पानी फ्री, महिलाओं के लिए बस फ्री, अस्पताल मोहल्ला क्लीनिक में इलाज फ्री करके साधारण लोगों को राहत दिलाई हैl दिल्ली के सरकारी स्कूल इतने अच्छे हो गए हैं कि 2,00,000 से अधिक बच्चों ने प्राइवेट स्कूल छोड़कर दिल्ली सरकार के स्कूलों में एडमिशन लेनी चाहि हैl

आम आदमी पार्टी इकलौती पार्टी है जो अपने वादों पर खरी उतरती है जिसकी वजह से पंजाब के लोगों ने पूर्ण बहुमत दीया- 92 सीट आम आदमी पार्टी को जीता कर एक सुनहरा पंजाब बनाने का ऐलान किया हैl हरियाणा के लोगों को आम आदमी पार्टी एक साफ विकल्प के रूप में दिखाई दे रही है और यही कारण है की बाकी पार्टियों को छोड़ बड़े-बड़े नेता कार्यकर्ता पार्षद विधायक अब आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैl आने वाले 2 साल में हरियाणा वासी हर चुनाव में झाड़ू का बटन दबाकर अपनी जिंदगी सुधारने का काम करेगाl दिल्ली पंजाब चंडीगढ़ के बाद हरियाणा की बारी हैl

error: Content is protected !!