– टोल फ्री नंबर पर करनी होगी कॉल– रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ग्रॉसरी और एक लिकर का ही मिलेगा टोकन– अप्रैल माह के लिए शुक्रवार से सुबह 9 बजे से टोल फ्री नंबर 9818895465 हुआ चालू भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। क्षेत्र के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए नारनौल सीएसडी कैंटीन में ग्रोसरी और लिक्कर की बुकिंग शुरू कर दी गई है। कैंटीन प्रबंधन की तरफ से टोल फ्री नंबर को शुरू कर दिया गया है जिसके माध्यम से कार्ड धारक इस नंबर पर काल कर अपने टोकन की बुकिंग कर सकते हैं। कैंटीन प्रबंधक मेजर शिव कुमार ने यह जानकारी यहां दी। उन्होंने बताया कि सभी भूतपूर्व सैनिकों को अपना मोबाइल नंबर कैंटीन में रजिस्टर करवाना होगा, केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही टोकन जारी किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि माह में एक रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ग्रॉसरी और एक लिकर का ही टोकन दिया जाएगा,ऐसे में अब भूतपूर्व सैनिक किसी भी समय अपना टोकन बुक कर सकते हैं ,टोकन बुकिंग के बुकिंग के 48 घंटे के अंदर उनको अपना टोकन नंबर समय व दिनांक एसएमएस द्वारा भेज दिया जाएगा,अगर किसी उपभोक्ता को 48 घंटे में एसएमएस नहीं मिलता है तो वे नारनौल कैंटीन में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की 28 तारीख को प्रातः 9 बजे से अगले माह की बुकिंग आरंभ कर दी जाएगी। कैंटीन प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल माह की बुकिंग के लिए टोल फ्री नंबर 9818895465 पर काल करके कार्डधारक अपना टोकन बुक कर सकते हैं। अप्रैल महीने की बुकिंग के लिए शुक्रवार की सुबह 9 बजे से टोल फ्री नंबर की लाइनों को चालू कर दिया गया है। प्रबंधक मेजर शिव कुमार ने स्पष्ठ किया कि 25 मार्च की सुबह 9 बजे से पहले जिन कार्डधारकों ने यह बुकिंग की है उनको जारी किए गए टोकन नंबर रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में सभी शराब और ग्रोसरी के उपभोक्ता पिछले बुक हुए टोकन के आधार पर सामान नहीं दिया जाएगा। उनको अब नए सिरे से अप्रैल माह के लिए बुकिंग करनी होगी। कैंटीन मुख्यालय से निर्देश मिलने के साथ टोकन बुकिंग के आधार पर उसी मोबाइल नंबर पर टोकन का मैसेज भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंटीन आने वाले सभी उपभोक्ताओं को कोरोना से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने के साथ मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। साथ ही बुजुर्ग और किसी भी बीमारी से पीड़ित पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को कैंटीन में प्रवेश पर मनाही रहेगी। इसके लिए टोकन नंबर प्रवेश द्वार पर चैक किए जाएंगे। कैंटीन प्रबंधक मेजर शिव कुमार ने बताया कि कार्ड धारकों की सुविधा के लिए टोकन प्रणाली शुरू की गई है। उन्होंने कार्ड धारकों से अपील कि वे बिना टोकन के कैंटीन परिसर में ना आयें, टोकन नहीं होने पर किसी भी सूरत में सामान की डिलीवरी नहीं दी जाएगी। Post navigation अहीर रेजिमेंट के गठन पर सत्ता पक्ष और विपक्ष एकजुट भाजपा की जीत के साथ ही लौट आये महंगे दिन : राव नरेंद्र सिंह