गुडग़ांव, 24 मार्च (अशोक): प्रदेश में कला एवं संस्कृति के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत हरियाणा कला परिषद के निदेशक तथा हरियाणा कला परिषद के अध्यक्ष संजय भसीन को रास कला मंच द्वारा आयोजित 11वें चलो थियेटर राष्ट्रीय नाट्य समारोह में पृथ्वी राजकपूर रास रंग सम्मान से नवाजा गया है। रास कला मंच द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकार के समारोह का आयोजन किया
जाता है, जिसमें कला के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। संजय भसीन ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह सम्मान पाने से वह और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे।

संजय भसीन पिछले कई दशकों से रंगमंच से जुड़े हुए हैं और कला के क्षेत्र में उन्होंने कलाकारों को बहुत अधिक बढ़ावा दिया है। उनका यह प्रयास निरंतर जारी है। वह गुडग़ांव के निष्ठा सांस्कृतिक मंच के माध्यम से भी अखिल भारतीय स्तर के नाट्य समारोह की व्यवस्था भी गुडग़ांव में कई वर्षों तक करते रहे हैं। उनके कला के क्षेत्र में दिए जा रहे सहयोग के कारण प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें हरियाणा कला परिषद के निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी हुई है, जिसका वह बखूवी निर्वाह भी कर रहे हैं।

कला परिषद के प्रवक्ता विकास शर्मा ने बताया कि कला परिषद द्वारा विश्व रंगमंच दिवस 27 मार्च से कुरुक्षेत्र में नाट्य मेला भी शुरु किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के रंगकर्मी प्रति सप्ताह 2 दिन अपने नाटकों का मंच कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। संजय भसीन को पृथ्वीराज कपूर सम्मान मिलने पर रास कला मंच से रवि मोहन सहित निष्ठा सांस्कृतिक मंच के चेयरमैन सुभाष
सिंगला, योगेश गुप्ता, रमेश कालरा, अर्पित भसीन, हरजीत सिंह, केके गांधी, जगभूषण गुप्ता, गोल्डी सिंगला, कमल यादव, रजनीश भनोट, मनीष अरोड़ा, अंकुश भसीन, रविंद्र जैन, शरद गोयल, भीष्म भारद्वाज आदि ने शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि भसीन और अधिक ऊर्जा से कला के क्षेत्र में अपनी सेवा देंगे।

error: Content is protected !!