कांग्रेस सरकार में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलता था रेल टिकटों पर गुड़गांव 23 मार्च – भाजपा की सरकार ने देश के बुजुर्ग महिला पुरुषों का रेलवे में मिलने वाले टिकट आरक्षण को खत्म करके उनके सम्मान को छीनने का कार्य किया है। यह कहना है कांग्रेस व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर का। पंकज डावर ने कहा कि बीते कई वर्षों से कांग्रेस की सरकार ने बुजुर्गों के सम्मान में रेलवे टिकटों पर आरक्षण देने की शुरुआत की थी, जिससे बुजुर्गों को आवागमन में समस्या नहीं होती थी। टिकटों पर मिलने वाले आरक्षण से उन्हें एक अलग ही सम्मान की भावना से देखा जाता था। यही नहीं टिकट के दौरान सीट बुकिंग में भी उन्हें अच्छी लोकेशन की सीट मिले इसका भी ध्यान दिया जाता था लेकिन भाजपा की सरकार जब से आई देश को लूटने का काम हो रहा है। बीते 2 सालों से भाजपा की सरकार ने कोविड-19 का बहाना लेकर टिकट पर आरक्षण देना बंद कर दिया था लेकिन जब कोविड-19 की पाबंदी हटी और दोबारा से रेलवे को सुचारू करने का समय आया तो रेल मंत्रालय की ओर से नया फरमान जारी कर दिया गया। पंकज डावर ने कहा कि यह देश के करोड़ों बुजुर्गों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। पंकज डावर ने कहा कि भाजपा की सरकार जितना जुल्म ढाना हो ढा ले, जितनी महंगाई बढ़ानी हो बढ़ा ले, कांग्रेस की सरकार आते ही दोबारा से बुजुर्गों को सम्मान दिया जाएगा और वह सभी सुविधाएं दी जाएंगी जो कांग्रेस के शासनकाल में देश के लोगों को मिलती रही है। Post navigation साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की तत्काल सूचना देने के लिए डायल करें 1930 : निशांत कुमार यादव, डीसी गुरुग्राम आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की हड़ताल 107 वे दिन मे, विधायक सिंगला के के पीए को मांग पत्र दीया.