सोहना बाबू सिंगला

चोरी करने वाला व्यक्ति चाहे अपने आप में कितना भी शातिर क्यों ना बनले पुलिस प्रशासन की गिरफ्त में तो आना ही पड़ेगा ऐसा ही गत दिनों 16 मार्च 2022 को मोतीराम निवासी साउथ सिटी सोहना में बैंक से 9 लाख की राशि को निकाल कर अपनी इको गाड़ी की डिग्गी में रख कर चला गया चालक मोतीचूर उर्फ मोती निवासी पश्चिम बंगाल गाड़ी की डिग्गी में रखे गए 9 लाख की राशि को लेकर चंपत हो गया जिसकी शिकायत पुलिस प्रशासन को लिखित रूप में दे दी गई मोतीराम ने पुलिस में दी गई शिकायत मैं बताया कि गाड़ी चालक मोतीचूर करीब 5 साल से गाड़ी चालक था 16 मार्च को बैंक से 9 लाख की राशि को निकालकर गाड़ी की डिग्गी में रख दिए थे फव्वारा चौक पर जब संदूजा हार्डवेयर की दुकान पर किसी काम के लिए गए थे वापस आए तो गाड़ी चालक गायब था गाड़ी की डिग्गी में देखा तो रखी हुई राशि गायब थी.

चालक को तलाश किया तो वह नहीं मिल पाया गाड़ी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करलिया शहर थाना प्रभारी उमेश शर्मा ने चालक को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी जिसमें एएसआई वेद प्रकाश,प्रहलाद सिंह,हेड कांस्टेबल अनिल कुमार,सिपाही त्रिलोकचंद ने अपने अथक प्रयासों से जांच पड़ताल करते हुए मोबाइल फोन की लोकेशन पर शिरोल गांव गुरुग्राम से आरोपी चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपी चालक ने 9 लाख रुपए की चोरी करके सवा सात लाख की एक नई गाड़ी आर्टिका एक मोबाइल फोन खरीद लिया जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने आरोपी मोतीचूर को अदालत में पेश करके आदेश होने पर जेल की सलाखों में भेज दिया गया है शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश शर्मा का कहना है कि अपराध करने वाले बदमाश को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा चाहे वह अपने आप को कितना भी प्रभावशाली क्यों न समझता हो ऐसे व्यक्तियों की जगह जेल की सलाखें है पुलिस प्रशासन अपराध करने वाले लोगों पर पूरी तरह से पैनी नजर बनाए रखती है शिकायत मिलने पर पुलिस प्रशासन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित करके आरोपी तक पहुंचकर जेल की सलाखों में पहुंचाने में कोई देरी नहीं करेगी

error: Content is protected !!