भारत सारथी/कौशिक

नारनौल। सोमवार को बजट पर बहस का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा ने महेंद्रगढ़ जिले में औद्योगिक विकास की घोषणा की। नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव द्वारा बजट पर बहस के दौरान दिए गए सुझाव का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि खुडाणा औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के लिए सरकार द्वारा लगभग 1200 एकड़ जमीन पर यह आईएमटी विकसित की जाएगी जिसमें 174 एकड़ जमीन निजी भूस्वामियों से ली जाएगी और 1031 एकड़ जमीन पंचायत  उपलब्ध करवा रही है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महेंद्रगढ जिले में लॉजिस्टिक हब 1000 एकड़ से अधिक जमीन पर विकसित किया जा रहा है और इसी कड़ी में इसके साथ आईएमटी खुडाणा को भी विकसित किया जाएगा। 

डा. अभय सिंह यादव ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने  मुख्यमंत्री के समक्ष बजट बहस में हिस्सा लेते हुए यह सुझाव रखा था कि महेंद्रगढ़ जिले में बनाए जा रहे नेशनल हाईवे के बड़े नेटवर्क, वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर बनने वाला लॉजिस्टिक हब, नहर का पानी, जिले में पढ़े लिखे नौजवानों की उपलब्धता एवं सापेक्षिक रूप से सस्ती जमीन ने अब महेंद्रगढ जिले को  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उद्योग की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बना दिया है। अतः लॉजिस्टिक हब के विकास के साथ ही महेंद्रगढ जिले में एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा ताकि क्षेत्र में उद्योग को गति मिल सके। 

डा. यादव ने कहा कि अब इस जिले में उद्योग के दो केंद्र विकसित करने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। खुडाणा आईएमटी के अतिरिक्त लॉजिस्टिक हब प्रोजेक्ट के अंदर सम्मिलित लगभग 500 एकड़ जमीन पर भी लॉजिस्टिक हब के साथ भी एक औद्योगिक पार्क विकसित किया जाने की सरकार की योजना है जिसे और विस्तृत रूप देने के लिए पहाड़ के साथ घाटाशेर एवं सरेली गांव की लगने वाली कम उपजाऊ भूमि को भी सम्मिलित किए जाने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही खुडाणा के प्रस्तावित आईएमटी को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे 152डी से जोड़ने का प्रस्ताव भी उन्होंने मुख्यमंत्री जी को दिया है तथा उनसे प्रार्थना की है कि वह इस विषय में भी केंद्र सरकार को पत्र लिखने का कष्ट करें। डा. यादव ने क्षेत्र के लोगों को  विश्वास दिलाते हुए कहा कि मनोहर लाल जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार महेंद्रगढ़ जिले को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए  कृतसंकल्प है। उन्होंने लोगों से अपील के साथ कहा कि इस विकास यात्रा में जहां भी जन सहयोग की जरूरत पड़ेगी इस क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।

error: Content is protected !!