विधानसभा में उठा नांगल चौधरी के अवैध खनन का मामला

विधायक ने उठाए गंभीर सवाल

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। गत सोमवार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने तारांकित प्रश्न संख्या 1635 के माध्यम से खनन मंत्री से नांगल चौधरी क्षेत्र में जैनपुर और आंतरी के पहाड़ों में हो रहे व्यापक स्तर पर लौह अयस्क के अवैध खनन का मामला  उठाया। यद्यपि समय अभाव के कारण विधानसभा में निर्धारित प्रश्नकाल के दौरान विधायक इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी सदन में नहीं रख पाए, परंतु सदन के पटल पर रखी  गए लिखित उत्तर में मंत्री ने स्वीकार किया कि जैनपुर और आंतरी की पहाड़ियों में अवैध खनन वर्ष 2007 से हो रहा है परंतु उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि इस विषय में 20 एफआईआर दर्ज हुई हैं एवं भारी जुर्माना भी वसूल किया गया है तथा वाहनों को कब्जे में लिया गया है। मंत्री ने अपने जवाब में लिखा कि सरकार इस विषय में बड़ी गंभीरता से प्रयास कर रही है एवं अवैध खनन को बड़ी सख्ती से बंद किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि जिला स्तर की टास्क फोर्स बनाई हुई है वह भी अपना काम कर रही है। प्रदेश स्तर पर अब उस पर निगरानी बढ़ाई जा रही है।

विधायक ने प्रश्नकाल के बाद खनन मंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात में भी इस समस्या की गंभीरता के बारे में अवगत करवाया तथा उनको बताया कि जो 2.5 एकड़ खनन क्षेत्र जैनपुर में और 1.5 एकड़ आंतरी में उन्होंने लिखित जवाब में बताया है वह वास्तविकता से दूर है और वहां अवैध खनन उससे कहीं अधिक  हुआ है । यह बहुत कीमती लौह अयस्क है जिस की बर्बादी हो रही है । उन्होंने मंत्री महोदय को सुझाव दिया कि इस क्षेत्र के ड्रोन से मैपिंग करवाई जाए और जियो टैगिंग के बाद लगातार इस पर निगरानी रखी जानी आवश्यक है। मंत्री जी ने इस मामले में विभाग को और अधिक सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!