‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए बुक किए सिनेमा हॉल, जनता को बिना किसी जाती या वर्ग के फ्री में दिखाई फिल्म 30 साल बाद कश्मीरी पंडितों के दर्द से रूबरू हुआ देश : सीकरी गुरुग्राम। कश्मीरी पंड़ितों के पलायन और नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जहां एक तरफ इस फिल्म को हरियाणा सहित कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है वहीं कुछ लोग इस फ़िल्म का विरोध करने में लगे हैं। इसी बीच मंगलवार को पंजाबी बिरादरी महा संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी व उनके संगठन के सदस्यों के सहयोग से “द कश्मीर फाइल्स” फ़िल्म को आइनॉक्स सिनेमा हॉल 3rd फ्लोर और इरोस मॉल में (सेक्टर 4-7 के चौक के पास) दिखाया गया। फ़िल्म को देखने के बाद सिनेमा हॉल से निकलने वाले हर एक दर्शक की आंखों में आंसू नजर आए। सिनेमा हॉल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। लोगों ने तिरंगा लहराकर अपना राष्ट्रप्रेम दिखाया और कश्मीरी पंडितों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करके फ़िल्म की प्रशंसा की। बोधराज सीकरी ने बताया कि सच्चाई पर आधारित यह फिल्म नरसंहार की कहानी बयां करती है। इस फिल्म को देखकर सभी की आंखें नम हैं। यकीन नहीं होता कि अपने ही देश में अपने ही पंडित भाई-बहनों के साथ इस तरह का अमानवीय कृत्य हुआ। उन्होंने आगे कहा कि जहां एक ओर हर सच्चा देशवासी इस फिल्म को देखकर भावुक है और खुद को कश्मीरी पंडितों के दर्द के साथ जुड़ा हुआ महसूस कर रहा है वहीं कुछ राष्ट्रविरोधी सोच रखने वाले लोग अपने प्रोपेगेंडा के चलते इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं, जोकि उनकी असंवेदनशीलता और अमानवीय व्यवहार को दर्शाता है। यह मार्मिक मूवी एक सकारात्मक विजन से बनाई गई है। निश्चित ही यह भविष्य में समाज में जागृति का काम करेगी। बोधराध सीकरी का कहना है कि उन्नीस सौ नब्बे में एक योजनाबद्ध नीति के तहत कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ उसे इस फ़िल्म के माध्यम से बड़े पर्दे पर काफी उम्दा तरीके से फिल्माया गया है। यह केवल एक फिल्म नहीं बल्कि वो दर्दनाक सच्चाई है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। हर व्यक्ति को इसे देखना चाहिए। बता दें कि फ़िल्म को दिखाने के लिए लोगों का मुफ़्त पंजीकरण किया गया था। संगठन द्वारा बैनर लगाकर लोगों को फ़िल्म देखने के लिए आमंत्रित किया गया। जिसमें श्री राम लाल ग्रोवर, श्री सुभाष गांधी, श्री सुभाष दुडेजा, श्री जी.एन.गोसाईं, श्री अनिल कुमार पदाधिकारियों के दिए गए नम्बरों पर कॉल करके लोगों ने खुद को फ़िल्म देखने के लिए पंजीकृत करवाया। इस फ़िल्म के दर्शकों में ओम् कथूरिया ओंम स्वीट के अध्यक्ष श्री कंवर भान वधवा , राम किशन गांधी यदुवंश चुग, डी एन क्वतरा जी. श्री सुभाष नागपल, प्रमोद सलुजा , एस के खुल्लर , प्यारे लाल वर्मा , धर्मेंद्र बजाज , रमेश कमरा, रमेश चुटानी, हरीश कुमार, नरेन्द कथूरिया , विकास आर्य , विजय बाट्ला , किशोरी लाल , लेखराज चावला और कई गणमान्य व्यक्ति और बहुत से पदाधिकारी उपस्थित रहे l अंत में बोध राज सीकरी ने बताया कि यह सेवा लोगों को फ़िल्म दिखाने की आगे भी चलती रहेगी और इसका लाभ कोई भी व्यक्ति विशेष कोई भी जाति और कोई भी वर्ग विशेष ले सकता है। थीयटर भारत माता की जय से गूंज उठा। Post navigation भाजपा की गुरुग्राम व बादशाहपुर विधानसभा के मंडलो की बैठक हुई संपन्न तीन दिवसीय प्लेस मेकिंग मैराथन का हुआ रंगारंग आगाज