23 मार्च बलिदान दिवस पर शहीदों को किया जाएगा नमन- गार्गी कक्कड़ गुरुग्राम 22 मार्च – भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता 21 मार्च को बादशाहपुर विधानसभा के सभी 5 मंडलों की एवं 22 मार्च को गुरुग्राम विधानसभा के सभी 4 मंडलों की टीम एवं मंडल प्रभारियों की बैठक अलग-अलग समय सारणी अनुसार जिला कार्यालय सेक्टर 30 गुरुग्राम में संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने सर्वप्रथम सभी मंडल अध्यक्षों से व्रत लेते हुए पूर्व में हुए संगठनात्मक कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की व साथ ही आगामी आने वाले संगठनात्मक कार्यों की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा व मंडलों में शेष बचे हुई बूथों पर त्रिदेव के गठन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी के बलिदान दिवस को सभी मंडलों में मनाया जाएगा। बैठक में जिला महामंत्री मनीष गाडोली, महेश यादव कार्टरपुरी, कार्यालय मंत्री यादराम जोया (पार्षद) जिला विस्तारक सत्यविर गांधी, मंडल प्रभारियों में सोनाली मित्रा, रामवीर भाटी, वेद प्रकाश यादव, राजवीर यादव, यशवीर यादव, अर्जुन शर्मा, सोनिया यादव, मंडल अध्यक्षों में अरुणी शुक्ल, सुनील यादव, दौलत राम, भरत यादव, रामनिवास यादव, प्रियव्रत कटारिया, श्रवण आहूजा, सभी मंडलों के महामंत्री, उपाध्यक्ष, सचिव उपस्थित रहे। Post navigation वार्ड 4 में आम आदमी पार्टी की जनसभा- सैकड़ों लोगों ने ली सदस्यता पंजाबी बिरादरी महा संगठन का एक और सामाजिक प्रयास – “द कश्मीर फाइल्स’ देख भावुक हुए लोग – बोध राज सीकरी