चंडीगढ़, 21 मार्च-हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि नगरपरिषद नारनौल में नागरिकों की शिकायतों/आपत्तियों के निवारण के लिए नगर परिषद कार्यालय नारनौल में ड्रॉप बॉक्स की सुविधा के साथ एक समर्पित हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है।  आपत्तियां ऑनलाइन पोर्टल www.pmsharyana.com पर भी जमा की जा सकती हैं।

श्री गुप्ता आज यहां चल रहे हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्रीमती किरण चौधरी द्वारा नगरपरिषद नारनौल में लोगों की शिकायतों के निवारण  के संबंध में पूछे प्रश्न का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि नगरपरिषद नारनौल क्षेत्र में 38,996 कर मूल्यांकन सूचना नोटिस वितरित किए गए हैं। 2,591 आपत्तियां (1,559 ऑफलाइन और 1,032 ऑनलाइन) प्राप्त हुई हैं, इनमें से 2,499 आपत्तियों की जांच की गई और सही पाई गई हैं। इन आपत्तियों को दूर करने से संबंधित जानकारी भी पोर्टल पर अपडेट कर दी गई है और नगरपरिषद नारनौल में किसी भी आपत्ति को आज तक खारिज नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि शेष 92 आपत्तियों का निपटान 10 दिनों के भीतर किया जाएगा।

श्री सुभाष सुधा द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद थानेसर के अधीन अपनी मलकियत का कोई विशिष्टï स्थल नहीं है जिसे घर-घर का कूड़ा डालने के लिए चिन्हित किया गया है।

वर्तमान में, नगर परिषद थानेसर द्वारा अपने स्तर पर घर-घर जाकर कलेक्शन, सेग्रीगेशन, ट्रांसपोर्टेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 5 एकड़ भूमि पिपली के नजदीक उक्त कूड़े को डालने के लिए पट्टे पर ली गई है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के शहरी क्षेत्रों में एकीकृत ठोस अपशिष्टï प्रबंधन (आईएसडब्ल्यूएम) संयंत्र की स्थापना के लिए सभी शहरी स्थानीय निकायों को कुल 13 समूहों में विभाजित किया गया है। नगर परिषद थानेसर आईएसडब्ल्यूएम करनाल-कैथल-थानेसर क्लस्टर का हिस्सा है, जिसके लिए करनाल में 638  टीपीडी क्षमता का संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव है। नगर निगम, करनाल द्वारा आईएसडब्ल्यूएम क्लस्टर के लिए निविदा आमंत्रित की गई है, जिसकी बोली जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च, 2022 है।

error: Content is protected !!