चंडीगढ़ : बजट पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महम विधायक बलराज कुंडू द्वारा उठाये गए पेंशन के मुद्दे पर जब जवाब देना शुरू किया तो कुंडू ने एक बार फिर सदन में खड़े होकर बुजुर्गों की सम्मान राशि में वृद्धि करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।

मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए बलराज कुंडू से कहा कि आप तो पेंशन काटने की बात कह रहे थे।

इस पर सीएम पर सीधा जुबानी हमला करते हुए बलराज कुंडू ने एक बार फिर कहा कि मैंने विधायकों की पेंशन काटने के लिए कहा है, बुजुर्गों की नहीं।

आप हम सभी विधायकों की पेंशन काट दीजिए पर बुजुर्गों की सम्मान राशि बढ़ाकर उन्हें सम्मान देने का काम करें।

कुंडू के इस जुबानी हमले का सीएम मनोहर लाल से कोई जवाब देते नहीं बना।

गौरतलब है कि बजट सत्र में महम विधायक बलराज कुंडू पहले भी बुजुर्गों की पेंशन काटने और कर्मचारियों की OPS की मांग मजबूती से उठा चुके हैं और ओल्ड पेंशन योजना को दौबारा लागू करवाने के संदर्भ में प्रदेश सरकार को कानूनी नोटिस भी भेजा हुआ है।

error: Content is protected !!