सूरजकुण्ड मेले को मद्देनजर रखते हुए तथा फरीदाबाद में यातायात सुगम व सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने के लिए भारी/कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने का लिया गया निर्णय। गुरुग्राम, 18.03.2022 – दिनाँक 19.03.2022 से 04.04.2022 तक फरीदाबाद में सूरजकुण्ड मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में बहुत अधिक मात्रा में लोग आते है और सड़कों पर अधिक वाहन आने के कारण यातायात को प्रभावित होता है, जिसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या होती है। सूरजकुण्ड मेले के दौरान उपरोक्त समस्याओं को मध्यनजर रखते हुए व यातायात के सुचारु व सुगम संचालन के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा फरीदाबाद पुलिस के कॉर्डिनेशन से यह निर्णय लिया गया है कि 19 मार्च 2022 से 4 अप्रैल 2022 तक गुरुग्राम की और से फरीदाबाद जाने वाले भारी कमर्शियल वाहनों को एंट्री नही दिए जाने का निर्णय लिया गया है। दिनाँक 19.03.2022 से 04.04.2022 समय सुबह 7.00 बजे से 12.00 बजे मध्यरात्री तक सभी भारी कमर्शियल वाहनों को गुरुग्राम की और से फरीदाबाद में प्रवेश नही करने दिया जाएगा।अतः इनकी एंट्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। गुरुग्राम पुलिस द्वारा फरीदाबाद टॉल और लखुवास सोहना पर पुलिस चेक-पोस्ट लगाकर फरीदाबाद में उपरोक्त नो-एंट्री को लागू कराने की पालना कराई जाएगी। अतः आप सभी भारी कमर्शियल वाहन चालकों और मालिकों से अनुरोध है कि उपरोक्त का ध्यान रखें और सुचारू व सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में गुरुग्राम यातायात पुलिस को सहयोग करें। Post navigation शनिवार को गुरुग्राम जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत 42 टीकाकरण केन्द्रों पर लगेगी कोविशिल्ड की पहली, दूसरी व बूस्टर डोज वाह रे निगम…..पानी और सीवर लाइन बिछाई नहीं, बिल भेज दिया 32/32 हजार का