-बुधवार को शुरू हुआ 12 से 14 के बच्चों का टीकाकरण

गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने बच्चों को भी कोरोना से सुरक्षा कवच पहनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए टीकाकरण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है। साथ ही आमजन से अपील की है कि वे अपने 12 से 14 साल के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराकर उन्हें सुरक्षित बनाएं।

नवीन गोयल ने कहा कि देश के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को कोरोना से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े स्तर पर पहले कोरोना की जांच और फिर वैक्सीनेशन शुरू की। देश के मुखिया होने के नाते उनकी अपने देश के लोगों को बचाने की जिम्मेदारी थी, जिसे उन्होंने पूरा किया। नवीन गोयल ने कहा कि अनेक विकसित देशों की तुलना में भारत ने जिस रणनीति से कोरोना से लड़ाई लड़ी और हराया, उसे सभी देशों ने सराहा। बात करें हरियाणा की तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने प्रदेश की जनता को कोरोना से बचाव के लिए तमाम प्रयास किए। बुजुर्ग हमारे घरों में सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे में सबसे पहले बुजुर्गों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। साथ ही हमारे लिए अपनी जान खतरे में डालने वाले स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। इसके बाद बड़ों को टीका लगाया गया, ताकि घर के संचालकों को भी सुरक्षित किया जा सके। इसके बाद किशोरों को और अब बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। एक-एक कदम चलते हुए अब निकट भविष्य में देश की पूरी जनसंख्या को टीका रूपी सुरक्षा कवच दे दिया जाएगा। नवीन गोयल ने हर माता-पिता से आग्रह किया है कि वे अपने 12 से 14 साल तक के बच्चों को यह वैक्सीन जरूर लगवाएं, ताकि स्कूलों में जाने वाले बच्चों में किसी तरह का भय ना रहे।

साथ ही उन्होंने अपील की है कि कोरोना को अभी हल्के में ना लें। चीन और सिंगापुर जैसे देशों में इसके केस बढ़ रहे हैं। हमें खुद भी कोरोना को रोकना है। हालांकि हमारे देश, प्रदेश में अब कोरोना के केस काफी कम हो गए हैं। गुरुग्राम में तो अब केस 100 से भी कम आ रहे हैं। यह हमारे स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत का परिणाम है।

error: Content is protected !!