ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा डॉक्टर प्रतीक

सोहना बाबू सिंगला

ग्रामीण क्षेत्र में चिकिसा सुविधाएं नगण्य हैं। जिसके कारण लोग अपना इलाज कराने में असमर्थ हैं। ग्रामीणों के इलाज के लिए राजमन्जरी अस्पताल ने बीड़ा उठाया है जो हर सप्ताह ग्रामीण इलाकों में निःशुल्क शिविर लगाकर ग्रामीणों को इलाज देने में लगा है। यह कहना है राजमन्जरी अस्पताल के संचालक डॉक्टर प्रतीक का। उनका यह भी कहना है कि लोगों को अपना खानपान सही रखना चाहिए। जिससे उनको किसी भी प्रकार की बीमारी न हो। और उनका जीवन स्वस्थ रह सके। 

रविवार को राजमन्जरी अस्पताल ने खण्ड के गाँव सांचोली व सिलानी में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था। जिसमें करीब 200 लोगों ने अपनी जाँच कराई। तथा अपनी बीमारियों का परामर्श लिया। शिविर में हड्डी, बीपी, शूगर, महिला रोग आदि बीमारियों के मरीज पहुँचे। उक्त कदम राजमन्जरी अस्पताल ने ग्रामीण क्षेत्रों में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण उठाया है। ताकि ग्रामीण मरीजों को उनके घर पर ही चिकित्सा सुविधा मिल सके। शिविर में सभी रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद थे। जिन्होंने मरीजों को काफी तसल्ली से जाँच की थी। इस शिविर के बारे में डॉक्टर प्रतीक ने बताया कि शिविर काफी सफल रहा। जिसमें मरीजों को दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की थीं।

error: Content is protected !!