बोध राज सीकरी प्रधान पंजाबी बिरादरी महा संगठन और सच्चे समाज सेवी वरिष्ठ उप प्रधान ओम् प्रकाश कथूरिया ने किया विशाल स्वास्थ्य शिविर का श्री गणेश आज रविवार दिनांक 13 मार्च 2022 को गुरुग्राम में सबसे ज्यादा सामाजिक एवं रोगियों की सेवा में लगे हुए पिछले 52 साल से आर्यवीर नेत्र चिकित्सालय का आज स्थापना दिवस है l इस उपलक्ष्य में एक मेगा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज गुड़गांव के प्रमुख डॉक्टरों द्वारा विशेषकर आंखों का, जिसमें ओपीडी प्लस दवाइयां प्लस जिन रोगियों के ऑपरेशन होने हैं वह भी फ्री किए जाएंगे तथा चश्मे भी फ्री दिए गए l लगभग 390 आंखों के रोगी आए इसके साथ ही जनरल ओपीडी स्किन ओपीडी , कार्डियोलॉजिस्ट ,न्यूरोलॉजिस्ट गेस्टोलोजिसट स्त्री रोग विशेषज्ञ बच्चों का की ओपीडी आदि लगभग 800 के आसपास के मरीज आए l इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन आज सुबह यज्ञ के माध्यम से को शुरू किया l यज्ञब्रह्मा अचार्य अरविंद जी थे और विशेष यजमान प्रधान भारत भूषण जी गायत्री जी महामंत्री प्रवीण मदान जी एवं पूनम जी उसके साथ कन्हैयालाल आर्य जी उप प्रधान भारत भारत रतन जी मंत्री नरेंद्र आर्य जी कोषाध्यक्ष अर्जुन देव जी श्री राजीव आर्य जी आर्य केंद्रीय सभा के सम्मानित प्रधान लक्ष्मण पहूजा जी शिवदत्त आर्य जी राजेश आर्य जी ओम प्रकाश गांधी यश कमरा आदि लोगों ने यज्ञ में भाग लियापी सी आर्य मैं अपनी माता जी के नाम ₹100000 का चेक भी औषधालय को दिया l उसके बाद जाने माने उद्योगपति और सामाजिक कार्यकर्ता पंजाबी बिरादरी महा संगठन के प्रधान बोधराज सिकरी वरिष्ठ प्रधान ओम स्वीट्स के मालिक ओमप्रकाश कथूरिया ने दीप प्रज्वलित कर सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया तथा मेगा कैंप प्रारंभ करवाया l यह चिकित्सालय 52 सालों से समाज के उत्थान के लिए आंखों के ऊपर बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं l उसके साथ जनरल ओपीडी ,आयुर्वेदिक औषधालय ,फिजियोथैरेपी औषधालय तथा एक बहुत बड़ी लैब का कार्य कर रहे हैं। Post navigation परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया सोहना बस अड्डे के औचक निरीक्षण दुष्यंत चौटाला और मनोहर लाल की जोड़ी ने किया कमाल: वशिष्ठ कुमार गोयल