वो बातें जिन पर भविष्यवाणी करने वालों ने शायद ध्यान ही नहीं दिया….इतनी महंगाई है फिर भी मोदी जी फ्री राशन बांट रहे हैं…..भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब वादों का बोझ, होली पर बांटने होंगे डेढ़ करोड़ गैस सिलिंडर अशोक कुमार कौशिक न्यूज़ चैनल वालों को अगर छोड़ दें तो लगभग हर जगह यही भविष्यवाणी की जा रही थी कि यूपी में इस बार सपा की ही सरकार आयेगी और वो भी पूर्ण बहुमत से,फेसबुक हो ट्विटर हो या फिर व्हाट्सएप हो हर जगह सपा ही आ रही थी… हम भी यही चाह रहे थे कि सपा ही आए वजह बताने की जरूरत नहीं है वजह तो सबको पता ही है लेकिन फिर भी ना जाने क्यों शुरू से ही ऐसा लग रहा था कि इस बार भी यूपी में भाजपा आयेगी हां वो बात और है कि इस बात की भविष्यवाणी नहीं की और ना ही ये भविष्यवाणी, कि सपा ही आयेगी लेकिन फिर भी पता था कि भाजपा ही आयेगी इसका कारण ये था कि पिछले करीब दो साल से लॉकडाउन के कारण पूरे उत्तर प्रदेश फ्री राशन बांटा जा रहा था जिसमें चावल,नमक, रिफाइंड आदि सामान था और गोबर पट्टी कहे जाने वाले लोगों के लिए ये अमृत के समान था ,कोई माने या ना माने लेकिन मैंने खुद बहुत से लोगों से बात की तो वो यही कह रहे थे कि हम जैसे गरीब लोगों को मोदी- योगी जी फ्री राशन बांट रहे हैं, कोई और सरकार होती तो हम भूखे ही मरे जाते जब ये पूछा कि लॉकडाउन में लोग पैदल चल-चल कर अपने घर पहुंचे,यहां तक कि बहुत से लोग मर भी गए तो लोगों ने कहा वो तो हर देश में लॉकडाउन था और हर जगह यही हाल थे और अकेले मोदी जी क्या क्या करेंगे और अगर उनकी वजह से हम पैदल चलने को मजबूर हुए तो आज फ्री राशन भी तो वही बांट रहे हैं फिर महंगाई की बात की तो लोगों ने कहा कि आप ही देख लीजिए इतनी महंगाई है फिर भी मोदी जी फ्री राशन बांट रहे हैं….. ये तो हुई फ्री राशन की बात अब बात करते हैं लॉकडाउन के दौरान जब यूपी में सभी स्कूल बंद थे तो उस दौरान स्कूलों में जो एमडीएम(मतलब मध्यान्ह भोजन) बनता है वो भी बनाना बन्द था यहां योगी जी ने और उनके अधिकारियों ने बहुत सही दिमाग लगाया और एक आदेश जारी किया कि लॉकडाउन की अवधि में जितने दिन स्कूल बंद थे उतने दिन के एमडीएम का पैसा सीधा बच्चों के अभिभावकों के खातों में जायेगा,इस हिसाब से प्राइमरी के बच्चों को करीब 1500 और अपर प्राइमरी के बच्चों को करीब दो हजार रुपये प्राप्त हुए और प्राइमरी स्कूलों में लाखों बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं और इस आदेश के बाद पहले के मुकाबले यूपी के सरकारी स्कूलों में बच्चों बीके ज़्यादा एडमिशन हुए कारण वही कि गोबर पट्टी वालों को फ्री का पैसा चाहिए…. अब तीसरी बात,हर साल उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्राइमरी के बच्चों को फ्री ड्रेस,जूते,मौजे,बैग, स्वेटर दिया जाता था लेकिन इस साल योगी सरकार ने ये व्यवस्था खत्म करते हुए ड्रेस,जूते मौजे आदि के पैसे भी बच्चों के अभिभावकों के खातों में सीधे भेजे,जिससे कि लोगों में ये संदेश गया कि हमारे मुख्यमंत्री जी हमें सीधा पैसा भेज रहे हैं ताकि कोई किसी तरह की घपले बाजी ना कर सके,वो बात और है कि भेजे गए पैसे काफी कम थे लेकिन फ्री का पैसा किसे बुरा लगता है…. चौथी बात ये कि सरकार की एक योजना जिसमे लोगों को मकान बनाने के लिए पैसा दिया गया जिससे काफी लोगों ने अपने मकान बनवाये कहने को इस योजना में घोटाला भी बहुत हुआ लेकिन फिर भी बहुत से लोगों ने अपने मकान भी बनवाए… इस योजना में लोगों को करीब ढाई लाख रुपए सीधे उनके खातों में दिया गया इससे भी ये संदेश गया कि मोदी- योगी जी की वजह से हमारे घर बन सके और आज हम पक्के घरों में रह रहे हैं….एक और कारण जो मुझे लगता है(हो सकता है बहुत कुछ लोग सहमत ना हों) वो ये कि 2014 के बाद से जिस जिस राज्य में भाजपा की सरकार बनी है उन राज्यों में भाजपा ने अपने खास अधिकारी नियुक्त किए हैं और ये बात किसी से नहीं छुपी कि चुनाव में ये अधिकारी कैसे अपनी पसंद की पार्टी को लाभ पहुंचाते हैं इस बात का ताजा उदहारण 2 दिन पहले की बनारस की न्यूज़ से या फिर बिहार चुनाव से भी लगा सकते हैं… इसके अलावा बची हुई कसर बिकाऊ मीडिया ने कर दी जो कि कोई हैरानी वाली बात नहीं है…. बाकि अंत में यही कहूंगा कि किसी भी तरह की भविष्यवाणी करने से पहले ये जरूर सोच लें कि कि भाजपा पार्टी है,कांग्रेस या अन्य पार्टी नहीं जो लोकतंत्र का सम्मान रखना जानते हों…ये लोग साम-दाम-दंड-भेद किसी भी तरह से बस जीतना चाहते हैं और जीत भी रहे हैं और आगे भी शायद जीतते रहेंगे(उम्मीद यही करूँगा कि ना जीतें) …..बाकि विरोध तो करते रहिए वर्ना आने वाली पीढ़ी यही कहेगी कि लोकतंत्र में भाजपा के साथ-साथ क्या सभी लोग मर गए थे…… भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब वादों का बोझ, होली पर बांटने होंगे डेढ़ करोड़ गैस सिलिंडर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में जनता ने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदों की झोली भर दी है तो उसका बोझ भी योगी सरकार-2 को पहले कदम से उठाना पड़ेगा। सरकार को जीत के जश्न के साथ ही होली पर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलिंडर देना है, जिनकी संख्या लगभग डेढ़ करोड़ है। इसके लिए सरकार को करीब 1400 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करते हुए भाजपा ने विभिन्न वर्गों के मतदाताओं को लुभाने के लिए कुल 130 संकल्प लिए। अब सरकार ने पूर्ण बहुमत के साथ वापसी कर ली है। शपथ लेते ही योगी सरकार को उन डेढ़ करोड़ गरीबों की पहली उम्मीद को पूरा करना है, जो कि उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं। वर्तमान में घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 937.50 रुपये हैं। इस तरह यह वादा पूरा करने के लिए सरकार को लगभग 1400 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर देने के अलावा भी राज्य सरकार पर कई वादों का बोझ है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में इनका जोर-शोर से जिक्र भी किया है – समृद्ध कृषि के लिए अगले 5 साल तक सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त में बिजली देना. यह संकल्प तो बीजेपी के लिए बड़े चुनावी हथियार की तरह रहा। – 60 साल से ज्यादा की महिलाओं को मुफ्त में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा देना। – लोक सेवा आयोग समेत सारी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या को बढ़ाकर दोगुना करना। – वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये करना। – विधवा और निराश्रित महिलाओं की पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये करना। – मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय मदद को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करना। – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना के तहत 1 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता देना। – गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर गन्ने के मूल्य का भुगतान करना। Post navigation बंद फ्लोर मिल के कमरे में चल रहे राशन डिपो में सीएम फ्लाइंग का छापा कल तक था शिकवा आज अजीज हो गए ?