गुरुग्राम – अखिल भारतीय जायसवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय संयोजक एवम , जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा दिल्ली-एन सी आर (पंजीकृत) के अध्यक्ष शैलेन्द्र जायसवाल,ऐडवोकेट के नेतृत्व में आज जायसवाल समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल गुरुग्राम के कमिश्नर सुश्री कला रामचन्द्रन, आई पी एस से मुलाकात कर ,गुरुग्राम हरियाणा की होनहार कलाल-जायसवाल समाज की बिटिया सुश्री प्रीति जायसवाल ,ऐडवोकेट की निर्मम हत्या को सुसाइड बताकर संबंधित थाना राजेन्द नगर गुरुग्राम के पुलिश जाँच अधिकारी द्वारा की जा रही लीपापोती के खिलाफ एक ज्ञापन दिया गया ,और संबंधित केस एफआईआर संख्या 0034/2022 की किसी सक्षम अधिकारी द्वारा उच्चस्तरीय, निष्पक्ष जांच की मांग सभी समाज जनों और पीड़ित परिवार द्वारा किया गया। सुश्री कला रामचन्द्रन कमिश्नर गुरुग्राम ने हम सभी की बातों को गंभीरता से लिया और निष्पक्ष जांच के लिए आदेश संबंधित सहायक पुलिश आयुक्त गुरुग्राम सेंट्रल को सौपा दिया, और सख्त से सख्त कार्यवाही का, सही जाँच का भरोसा दिया।। गत दिनांक 5 फरवरी 2022 को कोटा राजस्थान की मूल निवासी प्रीति जायसवाल की जिस प्रकार से हत्या की गई समाज जनों द्वारा पुष्टि घोर निंदा की की गई और बताया कि आरोपी ने सेक्टर- 108 में एक सोसायटी के फ्लैट् में पहले से मारकर लटकाए जाने का अन्देशा है।यह सुसाइड नही है, केवल साजिशन पुलिश और परिवार को गुमराह करने की एक साजिश है और परिवार और समाज जनों ने पुलिश प्रशासन से अनुरोध किया कि धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करके जाँच आगे शुरू करनी चाहिए। इस समाज प्रतिनिधि मंडल में समाज के कुछ प्रमुख समाजसेवी इस अवसर पर उपस्थित रहे जिनमें भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल मोर्चा के जिला संयोजक विपिन जायसवाल , राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्सन फोरम के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी इंजी. आर के जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता व महिला नेत्री सुश्री रश्मि राय चौकसे , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुमन प्रसाद जायसवाल, संत लाल कलवार, अजय कुमार जायसवाल, राजेश कुमार(ऐडवोकेट), कोटा से आये पीड़िता के चाचा नरेंद्र भस्कार, भाई देवब्रत भस्कार, रिश्तेदार महेश पारेता आदि अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।। Post navigation चार राज्यों में जीत दर्ज करके भाजपा हुई और मजबूत: सुधीर सिंगला चार राज्यों में भाजपा की जीत के जश्न में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने उड़ाया गुलाल, बांटी मिठाईयां