व्यापार मंडल प्रधान के 60 साल पूरे होने पर कराई भजन संध्या

सोहना बाबू सिंगला

व्यक्ति को अपने जीवन में ऐसे कार्य करने चाहिए जो हमेशा लोग याद करते रहे व्यक्ति को अपनी इच्छा को कभी भी नहीं मारना चाहिए यदि व्यक्ति अपनी इच्छा को मारकर जीवन व्यतीत करता है तो भविष्य में उसको पछताने के अलावा कुछ नहीं प्राप्त होता है एक बार समय निकल जाता है दोबारा वह समय वापस लौटकर नहीं आता ऐसा ही अपने जीवन में करके दिखाया है व्यापार मंडल रजिस्टर्ड सोहना के प्रधान अशोक गर्ग पप्पी प्रधान वरिष्ठ पत्रकार ने जिनको 8 मार्च 2022 के दिन अपने जीवन के 60 साल पूरे होने पर फव्वारा चौक पर स्थित विशाल भंजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भजन संध्या द्वारा अपनी मधुर वाणी में प्रसिद्ध संदीप आर्य गिल उत्तर प्रदेश मैं अपनी टीम के माध्यम से श्रोताओं को अपने प्रति मधुर वाणी से आकर्षित किया.

भजन संध्या कार्यक्रम घंटो तक चली भजन संध्या प्रवचन संदीप आर्य गिल ने अपने भजनों के माध्यम से श्रोताओं को व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग पप्पी प्रधान के जीवन के 60 साल पूरे होने पर प्रवचन के माध्यम से बताया कि व्यक्ति को अपने जीवन में ऐसे कार्य करने चाहिए जो हमेशा परिवार समय समय पर याद करता रहता है और ऐसे कार्यक्रम से सामाजिक व धार्मिक कार्य करने वाले बंधुओं को भी एक प्रेरणा मिलती है व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग के छोटे लाडले भविष्य उज्जवल करने वाले एडवोकेट सचिन गर्ग,गौरव गर्ग,अंशुल गर्ग एवं समस्त घर परिवार ने कहां की जब परिवार पर भगवान की असीम कृपा बनी हुई होती है तो व्यक्ति को अपने जीवन में समय-समय पर अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए सामाजिक व धार्मिक कार्य करने के लिए अग्रसर रहना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि परिवार को शिक्षा से लेकर अपने मकसद को पूरा करवाने के लिए माता पिता का सबसे बड़ा योगदान रहता है माता पिता अपने बच्चों की खुशी को लेकर अपने आप में कड़ी मेहनत संघर्ष करके सब कुछ निछावर करने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं माता पिता की प्रेरणा से ही परिवार हमेशा तरक्की के रास्ते पर चलकर घर में खुशहाली बनाए रखते हैं जिस परिवार में एकता का परिचय होता है उनके घर में लक्ष्मी जी का भी वास होता है .

एडवोकेट सचिन गर्ग का यह भी कहना है व्यक्ति माता पिता के कर्ज को नहीं चुका सकता माता-पिता के बिना परिवार तरक्की नहीं कर सकता जब तक कि उनका आशीर्वाद परिवार को नहीं मिल पाएगा व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग पप्पी प्रधान की जीवनसंगिनी सुनीता गर्ग,एडवोकेट सचिन गर्ग,संगिनी तनु गर्ग,गौरव गर्ग,संगिनी प्रिया गर्ग,अंशुल गर्ग जीवन तक साथ देने वाली मेघा गर्ग,विमला देवी गर्ग धर्मपत्नी स्वर्गीय लाला गंगाराम जी गर्ग,रवि गर्ग,नेहा गर्ग,अजय गर्ग,भावना गर्ग,जतिन गर्ग,नमन गर्ग,विनोद गर्ग,मीना गर्ग,अमित गर्ग,पूनम गर्ग,मनीष गर्ग,कशिश गर्ग,पारस गर्ग,रियांश गर्ग,लक्षिका गर्ग एवं समस्त परिजनों ने कहां की कम ही ऐसे परिवार होते हैं जो अपने 60 साल जीवन के पूरे होने पर परिजनों के सहयोग से सामाजिक कार्य करने में अग्रसर रहते हैं ऐसा मौका परिजनों को जीवन में देखने को कम मिलता है.

व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग के जीवन में आए 60 साल पूरे होने पर परिजनों के साथ भजन संध्या कार्यक्रम के अवसर पर केक काटकर खुशी मनाते हुए एक दूसरे को मुबारकबाद दी तथा 60 संत महात्माओं को भोजन खिलाकर दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम के अवसर पर महिला शक्ति दिवस के अवसर पर महिलाओं को भी पटका देकर सम्मान किया भजन संध्या कार्यक्रम के अवसर पर मास्टर पारसनाथ जैन,समाज सेवी शिरोमणि जैन,आर्य समाज के बुजुर्ग एवं वरिष्ठ पत्रकार ललित जिंदल,सतीश राघव,चंदन राघव व्यापार मंडल के सहयोगी ललित मोहन गर्ग,गुल्लू सिंगला,कमल बंसल,अरुण सिंगला,कृष्णा सिंगला काकू,बाटे बंसल,जोगिंदर सिंगला,महेश जांगड़ा,नवीन गोयल,विनोद सिंगला,प्रदीप गर्ग,कैलाश रोहिल्ला,मुकेश मोदी, गौरव सिंगला,टेकचंद बंसल,अनिल भारद्वाज कोकी,जनेश गर्ग,मनोज शर्मा,सचिन राघव आदि गणमान्य लोगों का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया

You May Have Missed

error: Content is protected !!