गुड़गांव 7 मार्च – इलेक्ट्रिक वाहनों से हम काफी हद तक प्रदूषण कम करने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं यह कहना है भाजपा पार्षद कपिल दुआ का। पार्षद कपिल दुआ सोमवार को सेक्टर 31 स्थित एमजी मॉरिस गैरेज शोरूम पर नई कार इलेक्ट्रिक कार जेएस ईवी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान कपिल दुआ ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग करने का आग्रह किया।

कपिल दुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश में प्रदूषण को एक बड़ी समस्या समझते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के व्यापार और उसके प्रयोग पर जोर दे रहे हैं। आजकल तो ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन आ रहे हैं जिसके आगे डीजल पेट्रोल वाहन फेल है। यह वाहन इलेक्ट्रिक होने के साथ डीजल और पेट्रोल भी है। इस मौके पर एमजी मॉरिस गैरेज शोरूम संचालक एवं अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!