– केन्द्रीय मंत्री नितिन गढक़री व राव इन्द्रजीत सिंह 9 मार्च को पंचगांव चौक पर करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

गुरूग्राम, 7 मार्च। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने कहा कि 9 मार्च को पचगांव चौक पर आयोजित जनसभा में गुरूग्राम जिला को हजारों करोड़ रूपए की विकास योजनाओं की सौगात मिलेगी। केन्द्रीय मंत्री नितिन गढक़री व राव इन्द्रजीत सिंह हजारों करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

उक्त विचार मेयर मधु आजाद ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने नागरिकों को जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया। मेयर ने कहा कि 9 मार्च को दोपहर 3 बजे गुरूग्राम संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पचगांव चौक पर जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें केन्द्रीय मंत्री नितिन गढक़री, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय मंत्री एवं गुरूग्राम के सांसद राव इन्द्रजीत सिंह सहित कई गणमान्य नेता उपस्थित रहेंगे। इस दिन हजारों करोड़ रूपए के कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा।

मेयर मधु आजाद ने कहा कि गुरूग्राम से विभिन्न निगम पार्षद, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति भारी संख्या में जनसभा में पहुंचेंगे। मेयर ने वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से भी गुरूग्राम के निगम पार्षदों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क साधा तथा उन्हें जनसभा में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया।

मेयर ने कहा कि 9 मार्च का दिन गुरूग्राम का एक ऐतिहासिक दिन होगा। आज मिलेनियम सिटी गुरूग्राम का नाम पूरे विश्व में गूंज रहा है। केन्द्रीय मंत्री एवं गुरूग्राम के सांसद राव इन्द्रजीत सिंह गुरूग्राम के विकास की गति को और अधिक तेजी प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनके  प्रयासों से गुरूग्राम को काफी महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात मिल रही है। वे जिला प्रशासन, नगर निगम गुरूग्राम, एनएचएआई व एचएसआईआईडीसी के बीच तालमेल बढ़ाकर गुरूग्राम को विकास की ओर तेजी से ले जाने का कार्य कर रहे हैं।

error: Content is protected !!