इस विशेष अभियान के दौरान नियमित पुलिस टीमों सहित अतिरिक्त पुलिस टीमों को विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी, रात्रि गश्त और पैदल गश्त के लिए किया गया तैनात। गुरुग्राम पुलिस के DCsP, ACsP, SHOs, सभी क्राईम यूनिटों को प्रभारी एवंम् महिला पुलिसबल सहित अतिरिक्त पुलिस टीमों को इस विशेष अभियान में किया गया मुस्तैद। गुरुग्राम, 06.03.2022 – पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी.के. अग्रवाल के आदेशानुसार, पुलिस आयुक्त महोदया, गुरुग्राम के मार्गदर्शन में अपराधों पर नियन्त्रण व रोकथाम के लिए बीती रात दिनाँक 05/06.03.2022 को समय दस बजे से सुबह 04 बजे तक नाईट डोमिनेशन विशेष अभियान चलाया गया। बीती रात गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवंम नियन्त्रण के लिए चलाए हुए इस विशेष अभियान नाईट डोमिनेशन में गुरुग्राम पुलिस के सभी DCsP, ACsP, SHOs, चौकी इंचार्जों, एवंम् सभी क्राईम यूनिटों के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में अपनी पुलिस टीमों के साथ चेकिंग पर थे तथा इनके अतिरिक्त गुरुग्राम पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल, महिला पुलिस बल को भी विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी, रात्रि गस्त व पैदल गश्त के लिए तैनात किया गया। पुलिस जिला पूर्व, पश्चिम, दक्षिण, मानेसर, क्राईम व ट्रैफिक की कुल 557 पुलिस टीमों द्वारा प्रभावी तौर पर नाईट डोमिनेशन की गई। जिसके परिणामस्वरूप गुरुग्राम पुलिस ने इस नाईट डोमिनेशन के दौरान अपराधों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु निम्न प्रकार से कार्य किए हैः- इस विशेष अभियान नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 5755 वाहनों को पुलिस टीमों द्वारा चैक किया गया। जिनमें 145 वाहनों के चालान किए गए, 23 वाहनों को इम्पाऊन्ड किया गया तथा 37 वाहन चालको के खिलाफ अभियोग अंकित किए गए। इस विशेष अभियान के दौरान 798 बोतल देशी शराब, 1202 बोतल अंग्रेजी शराब व 83 बोतलें बियर की बरामद की गई। इस विशेष अभियान के दौरान 01 अवैध हथियार बरामद किया गया तथा विभिन्न विशेष अधिनियमों व IPC के तहत कुल 49 आरोपियों को काबू किया गया जिनसे 26800 रुपयों की नगदी भी बरामद की गई। इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 541 सार्वजनिक स्थानों को चैक किया। इस विशेष अभियान के दौरान तैनात पुलिस टीमों द्वारा कुल 1044 संदिग्ध व्यक्तियों (स्ट्रेंजर रोल्स) की चेकिंग करके नियमानुसार पूछताछ करके उन्हें उचित हिदायत देकर फारिक किया गया। Post navigation नारी का सम्मान हर नागरिक का प्रथम कर्तव्य —- रुचि सक्सेना गुरुग्राम जिला में 12 मार्च को किया जाएगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन