11 सौ महिला पुलिस कर्मियों को ज्वाइनिंग का है बेसब्री सेे इंतजार.
ज्वाइनिंग नहीं होने से तनाव में रह रहे दोनो उम्मीदवार और परिजन.
चयनित हुई बहुत सी युवतीयां गरीब परिवारों से रखती हैं ताल्लुक.
22 फरवरी को एक सप्ताह बाद जॉइनिंग का दिया गया था भरोसा

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । 
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, यह नारा देश के पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा हरियाणा में ही दिया गया और इस अभियान की राष्ट्रव्यापी शुरुआत भी की गई थी। पीएम मोदी के कहे गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के द्वारा कहां गया बेटी को खिलाओ अर्थात खेलों में भी बेटियों को भाग लेना चाहिए । आज के दौर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं पर नजर डालें तो हरियाणा की बेटियां अपना दमखम दिखाते हुए मेडल लाने में भी पीछे नहीं है ।

इसी कड़ी में विभिन्न सरकारी महकमों में युवतियों अथवा महिलाओं को भी नौकरी करने के लिए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। ऐसे में बीते काफी दिनों से हरियाणा की 11 सौ महिला सिपाही को अपनी ज्वाइनिंग का बेसब्री से इंतजार है । हरियाणा महिला पुलिस के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी किया जाने के बाद केवल मात्र जॉइनिंग नहीं होने की वजह से पात्र युवातियां और उनके परिजन समय बीतने के साथ-साथ तनाव भी झेलने को मजबूर हो रहे हैं । नाम नहीं लिखने की शर्त पर कई युवतियों के द्वारा बताया गया कि अपनी फिजिकल फिटनेस को ध्यान में रखते हुए भी तनाव झेलना पड़ रहा है । पात्र युवतियों के द्वारा बताया गया कि बीती 22 फरवरी को सूचना मिली थी कि एक सप्ताह के बाद में चयनित महिला पुलिसकर्मियों को ज्वाइनिंग देने का काम अथवा करवाने का काम आरंभ कर दिया जाएगा और इसकी सूचना भी संबंधित युवतियों को दी जाएगी। लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी ज्वाइनिंग का इंतजार बेसब्री से बना हुआ है ।

कुछ युवतियों ने तो यहां तक कहा कि अपने आप को पूरी तरह से फिट रखने और फिजिकल फिटनेस को प्राथमिकता देते हुए कथित रूप से घर से बाहर आने जाने में भी डर लगने लगा है । जाने अनजाने कोई छोटा मोटा हादसा हो जाए या छोटी मोटी चोट लग जाए तो ऐसे में मेडिकल क्लियर करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । युवतियों की मानें तो कभी-कभी तो जान पहचान वाले या फिर और उड़ोसी पड़ोसी, रिश्ते नातेदार भी कटाक्ष करने से पीछे नहीं रहते कि खाकी पहनकर ट्रेनिंग पर कब जाओगी ? दूसरी ओर हरियाणा पुलिस में भर्ती के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर चुकी युवतियों के परिजनों की ही माने तो अनेक युवतियां ऐसी हैं जिन्होंने हरियाणा पुलिस की ज्वाइनिंग के लिए दूसरी विभिन्न प्रकार की नौकरी भी छोड़ी हुई है या फिर अपना इस्तीफा दे चुकी है । क्योंकि हरियाणा पुलिस की वर्दी पहन कर सरकारी नौकरी के माध्यम से सेवा करने का बेहतर विकल्प उनके सामने मौजूद है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बन जाये यादगार
इसी सिलसिले में कई युवतियों का यह भी कहना है और भरोसा है कि उन्हें विश्वास है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, गृह मंत्री अनिल विज, और एच एस एस सी के चेयरमैन हरियाणा पुलिस के लिए चयनित युवतियों का इस दिन सपना साकार कर सकते हैं । यदि ऐसा होता है तो यह अपने आप में यादगार और ऐतिहासिक दिन और पल साबित होंगे । अपने अपने नाम का खुलासा नहीं करने के अनुरोध पर हरियाणा पुलिस की ज्वाइनिंग का इंतजार करने वाली युवतियों का यह भी कहना है कि हरियाणा सरकार के द्वारा बिना किसी भेदभाव के और पूरी पारदर्शिता के साथ नौकरियां दी जा रही हैं। इसी का बेहद सुखद परिणाम यह रहा है कि बहुत ही गरीब परिवारों की लड़कियां भी हरियाणा पुलिस के लिए सेलेक्ट हो चुकी हैं । इन युवतियों का यह भी सपना है कि जितनी जल्दी ज्वाइनिंग मिल जाएगी, परिवार की आर्थिक मदद कर अपने अभिभावकों का सहारा बनने का काम कर सकती हैं।

पर्ची और खर्ची दोनों ही पूरी तरह से बंद
हरियाणा पुलिस के लिए चयनित सभी युवतियों के द्वारा हरियाणा एच एस एस सी के चेयरमैन पर पूरा भरोसा जताया गयया है कि जल्द से जल्द खाकी पहनाकर जॉइनिंग करवा दी जाएगी । युवतियों के मुताबिक एच एस एस सी के द्वारा निष्पक्ष कार्य प्रणाली और पूरी पारदर्शिता का ही परिणाम है कि ऐसी ऐसी युवतियों को भी हरियाणा पुलिस में सेलेक्ट होने का मौका मिला है , जिन्हें की उम्मीद भी नहीं थी। अक्सर इस प्रकार की सूचना और खबरें बाहर आती रहती हैं कि सरकारी नौकरी में लेनदेन के बिना काम पूरा नहीं होता । लेकिन हरियाणा में बीजेपी सरकार के द्वारा पर्ची और खर्ची दोनों ही पूरी तरह से बंद हो चुकी हैं । युवतियों के परिजनों ने भी उम्मीद जाहिर की है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, ग्रह मंत्री अनिल विज और एच एस एस सी के चेयरमैन जल्द ही इस मामले में संज्ञान लेते हुए हरियाणा पुलिस के लिए सिलेक्ट हो चुकी युवतियों को जल्द से जल्द ज्वाइनिंग दिलवाने का काम कर इनका सपना साकार करेंगे।

error: Content is protected !!