भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी से डीएसपी दिनेश के नेतृत्व मे सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी की टीम में शुक्रवार नारनौल शहर के नजदीक गांव रघुनाथपुरा में छापेमारी की। यहां बिना फूड सेफ्टी सुरक्षा मानक ( एफएसएसआई ) लाइसेंस के बिना चला रहे मिल्क चिलिंग प्लांट होने की सूचना मिली थी। इस प्लांट से दो सैंपलों के आठ नमूने लिए गए। इस टीम में एसआई बाबूलाल, दयानन्द, सुनील कुमार व गुप्तचर विभाग के जिला निरीक्षक विश्वजीत, लीलाराम, जसवन्त सिंह और अनिल कुमार आदि थे। जो बिना फूड सेफ्टी सुरक्षा मानक ( एफएसएसआई ) लाइसेंस के बिना चला रहे मिल्क चिलिंग प्लाट पर छापेमारी की। जो फूड सेफ्टी ऑफिसर डा. दीपक चौधरी व उनकी टीम साथ थी। जो इस मिल्क प्लांट पर 2000 लीटर दूध मौजूद था। जिसके दो सैम्पलों के आठ नमुने लिए गए। इसका संचालक सुनील रघुनाथपुरा का रहने वाला है। जो अपने घर में ही यह बिना लाइसेंस का कार्य करके लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। जिसने बिना लाइसेंस के इस पर वीटा बीएमसी बाबा जेठू के नाम से लिखा हुआ है। वह मौके पर खाद्य सुरक्षा का कोई लाइसेंय नहीं दिखा सका। इसके नमुने लेकर करनाल लैब में भेजे जाएंगे। Post navigation इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब के पहले फेज में 400 एकड़ जमीन पर रबी फसल की कटाई के बाद शुरू होगा काम सैनी सभा रिसीवर मामला पहुंचा डीसी दरबार