सोहना बाबू सिंगला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेला देवीलाल खेल स्टेडियम में लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे अतिरिक्त उपायुक्त विशराम कुमार मीना ने मेले का शुभारंभ किया. सोहना के एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग को अंत्योदय उत्थान मेले की जिम्मेवारी सौंपी गई है जिन्होंने अपने अथक प्रयास से मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेले का दूसरी बार आयोजन किया. अंत्योदय उत्थान मेले में करीब एक दर्जन से ज्यादा संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगभग 800 लोगों ने आवेदन किया जिसमें परिवार उत्थान मेले में शहरी क्षेत्रों से 83 तथा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों मैं 73 लोग ही पहुंचे जिन्होंने परिवार उत्थान का लाभार्थ उठाया अंत्योदय उत्थान के दूसरे आयोजित मेले में बीडीपीओ नगर परिषद ग्राम सचिव एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग का कहना है कि 800 लोगों द्वारा रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए आवेदन किए गए थे सभी को मोबाइल के माध्यम से सूचना विभाग द्वारा पहुंचा दी गई थी उसके बाद भी परिवार उत्थान मेले में रोजगार के साधन उपलब्ध लेने के लिए लोगों की संख्या कम रही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर जी लोगों को आत्मनिर्भर स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार की योजना लागू करके रोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है जिससे की कोई भी परिवार बिना रोजगार के ना रहकर अपने आप में आत्मनिर्भर बन सकें Post navigation नगरपरिषद सफाई कर्मचारी दो दिनों तक रखेंगे भूख हड़ताल। सफाई व्यवस्था चरमराई टोल टैक्स को लेकर 6 मार्च को होगी महापंचायत : पहलवान सतवीर खटाना