पंजाबी बिरादरी महा सगंठन की पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम से शिष्टाचार भेंट

गुरुग्राम – नवगठित पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने प्रधान बोध राज सीकरी की अगुवाई में नौ सदस्य प्रतिनिधि मण्डल नव-नियुक्त पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम श्री मति कला रामाचंद्रन जी से शिष्टाचार भेंट की | प्रधान बोध राज सीकरी जी ने सर्वप्रथम 16 पंजाबी बिरादरियों के समूह के गठन की सुचना दी और संगठन क्या – क्या गतिविधियाँ अभी हाल ही में कर चूका है और भविष्य में क्या करने जा रहा है, की जानकारी दी | प्रधान बोध राज सीकरी जी ने ऊपरलिखित गतिविधियों के अतिरिक्त 3 पृष्ठ का 21 बिंदुओं का सुझावात्मक प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया, जिसमें पुराने और नये शहर की सुरक्षा सम्बन्धित सुझाव, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी, ट्रैफिक से सम्बंधित समस्याएँ, महिलाओं की विशेष शिकायतें, साइबर क्राइम, वित्तीय क्राइम के मुद्दे एवं पब्लिक और प्राइवेट सांझेदारी की आवश्यकता के ऊपर प्रस्तुति दी |

पुलिस आयुक्त गुरुग्राम ने न केवल शिष्टाचार भेंट के लिए आभार प्रकट किया अपितु रचनात्मक सुझावों की प्रशंसा भी की और आश्वासन दिया कि 21 सुझावों में से अधिकतर सुझाव विचार योग्य है और वें उन्हें गंभीरता से लेंगी | प्रधान बोध राज सीकरी जी ने बताया कि हमारा संगठन निस्वार्थ भाव से सेवारत है और पुलिस विभाग के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर किसी भी प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है और समय-समय पर शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रचनात्मक सुझाव देते भी रहेंगे | संगठन के वरिष्ठ उप-प्रधान श्री ओम कथूरिया ( चेयरमैन ओम स्वीट्स) ने अति उत्तम सुझाव दिया कि पुलिस आयुक्त का आम आदमी के साथ वार्तालाप बहुत सारी समस्याओं का समाधान कर सकता है |

प्रतिनिधि मण्डल में प्रधान श्री बोध राज सीकरी और श्री ओम प्रकाश कथूरिया वरिष्ठ उप-प्रधान के अतिरिक्त श्री रामलाल ग्रोवर महामंत्री, श्री यदुवंश चुघ उप-प्रधान, श्री रमेश चुटानी उप-प्रधान, श्री राजकुमार कथुरिया उप-प्रधान, श्री सुभाष डुडेजा अतिरिक्त महामंत्री, श्री गजेन्द्र गोसाईं मंत्री और श्री सुभाष नागपाल सहायक कोषाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे |

पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से 500 मास्क और 180 सेनिटाईजर बतौर भेंट कियें, जिसको आयुक्त महोदया ने बहुत सराहा |

You May Have Missed

error: Content is protected !!