सैक्टर-14 मार्केट में विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है यह दुर्लभ शौचालय

गुरूग्राम, 2 मार्च। नगर निगम गुरूग्राम के सहयोग से संगति फाऊंडेशन द्वारा अपने सीएसआर फंड से सैक्टर-14 में एक शौचालय का निर्माण किया गया है। यह शौचालय विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों के इस्तेमाल के लिए बना है।

दुर्लभ शौचालय में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए रेंप बनाकर ऐसी व्यवस्था की गई है कि उनकी व्हील चेयर बिना किसी रूकावट के शौचालय में प्रवेश कर सके। इस वर्ग की आवश्यकताओं को देखते हुए स्लाईडिंग दरवाजों का प्रावधान किया गया है। इस शौचालय में वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग जन के लिए लगाई गई शौचालय सीट के इस्तेमाल हेतु हैंडल का प्रावधान किया गया है। शौचालय में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे वॉश बेसिन, लाईट व केयर टेकर रूम आदि उपलब्ध करवाई गई हैं। इस शौचालय के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक जसप्रीत कौर द्वारा जगह उपलब्ध करवाई गई है।

नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. वैशाली शर्मा के अनुसार नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का बेहतर रख-रखाव किया जा रहा है तथा शौचालयों पर बेहतरीन पेंटिंग बनाई गई हैं, जिससे इनकी सुंदरता और भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि सैक्टर-14 में संगति फाऊंडेशन द्वारा बनाए गए शौचालय जैसी सुविधाएं अन्य स्थानों पर भी उपलब्ध करवाने की बात कही है तथा कॉरपोरेट्स से आह्वान किया कि है वे आगे आकर शहर के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाएं।

error: Content is protected !!