गुरुग्राम में डबल मर्डर,ट्रिपलमर्डर के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक मिलना चिन्ताजनक।
गुरुग्राम में क़ानून व्यवस्था चरमराई

गुरुग्राम। 02 मार्च,2022 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में क़ानून व्यवस्था बिलकुल चरमरा गई है।गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों में अपराध की घटनाएँ तेज़ी से बढ़ी है।हत्या,हत्या के प्रयास,लूटपाट तथा चोरी की घटनाएँ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।ऐसा लगता है अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और अपराधी बेख़ौफ़ होकर अपराध कर रहे हैं।पिछले कुछ दिनों में गुरुग्राम में पाँच हत्याएं हो चुकी है।गुरुग्राम के सेक्टर 31 के मकान से हैंड ग्रेनेड,बम तथा भारी मात्रा में विस्फोटक मिले हैं,जोकि बहुत ही चिंताजनक है।गुरुग्राम में डबल मर्डर,ट्रिपलमर्डर के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक मिलना बहुत ही चिन्ताजनक है तथा जनता क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है।इस तरह एक के बाद एक घटनाओं से लोगों में असुरक्षा की भावना है।

उन्होने गुरुग्राम में क़ानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए पुलिस प्रशासन से माँग की है कि शहर में पुलिस गश्त बढ़ायी जाए तथा जहाँ पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं,वहाँ पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए ताकि जनता में असुरक्षा की भावना को दूर किया जा सके।