– नगर निगम गुरुग्राम द्वारा वार्ड-28 के सेक्टर-38 में 2.14 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण तथा 1.40 करोड़ रुपए की लागत से पार्कों के चारों तरफ टाइल लगाने का किया जाएगा कार्य गुरुग्राम, 28 फरवरी। गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद ने रविवार को वार्ड-28 के सेक्टर-38 में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सेक्टर-38 में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 2 करोड़ 14 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा सेक्टर के पार्कों के चारों तरफ टाइल लगाने के कार्य पर 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत आएगी। मेयर मधु आजाद के सेक्टर में पहुंचने पर निगम पार्षद हेमन्त सेन तथा गणमान्य व्यक्तियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अपने संबोधन में मेयर मधु आजाद ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। विकास कार्य निर्धारित समयसीमा में हों तथा उनकी गुणवत्ता बेहतर हो यह सुनिश्चित करने बारे अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सेक्टर-38 में 2 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों का कार्य पूरा होने के बाद यहाँ के नागरिकों को फायदा होगा। साथ ही पार्कों के चारों तरफ टाइल लगाने के कार्य पर 1करोड़ 40 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। मेयर ने उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि वे गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में अपना योगदान दें। अपने आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता का ध्यान रखें तथा अगर कोई व्यक्ति गन्दगी फैलाता है तो उसे ऐसा करने से रोकें। इस मौके पर सेक्टर-38 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष अशोक यादव व उनकी पूरी टीम सहित गणमान्य व्यक्तियों ने मेयर का धन्यवाद किया। Post navigation निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा करेंगे खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ गाँव झाड़सा तथा नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र के गांवों में मकानों की तोड़फोड़ नहीं की जाएगी बर्दास्त-पंचायत गाँव झाड़सा