नगर परिषद चुनावों को लेकर प्रदेश के मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने कार्यकर्ताओं को पढ़ाया पाठ

सोहना बाबू सिंगला

प्रदेश में होने वाले नगर पालिक नगर परिषद चेयर पर्सन के चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंत्रियों विधायक की लगाई ड्यूटी जिससे आगामी चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार जीत कर पार्टी का वजूद ज्यादा बन सके जिसको लेकर शनिवार को पंजाबी धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनावों को लेकर मीटिंग का आयोजन किया जिसमें प्रदेश के मंत्री डॉ बनवारी लाल,विधायक कवर संजय सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष मैडम गार्गी कक्कड़ आदि विशेष तौर पर मौजूद थे.

प्रदेश के मंत्री डॉ बनवारी लाल के कार्यक्रम  में पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया आगामी होने वाले चुनावों की बागडोर संभालने वाले डॉ बनवारी लाल प्रदेश मंत्री ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में कमल का फूल खिलाने के लिए पाठ पढ़ाते हुए कहा कि चुनावों में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है चुनावों का समय हमारा त्योहार से कम नहीं है उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर जी के 7 साल के कार्यकाल का गुणगान करते हुए विस्तार पूर्वक बताया कि ऐसा पहली बार लोगों को देखने के लिए मिल रहा है कि जब चुनाव से पहले प्रदेश के मंत्री विधायक को मतदाताओं के बीच पहुंच कर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य तथा लंबित पड़े हुए कार्य को कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से बिना देरी के समाधान कराए जाएंगे वार्ड में रहने वाले मतदाताओं के बीच उनकी समस्या का समाधान कराना भाजपा की पहली नीति है उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार को खत्म कराने के लिए ऑनलाइन सिस्टम प्रणाली लागू की गई है जिससे कि प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त बन सके उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 90 विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले लोगों के लिए बिना भेद के कार्य कराए.

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने अपने 7 साल के कार्यकाल में बिना पर्ची बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर सभी समाज के लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया आज युवा पीढ़ी को यह मालूम हो चुका है कि भाजपा की सरकार में योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां मिल रही है युवा पीढ़ी को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा के आगे आकर अपनी काबिलियत के माध्यम से सरकारी नौकरी प्राप्त कर रहे हैं सभी वर्ग के लोग अपनी योग्यता के आधार पर बिना पर्ची बिना खर्च के नौकरी प्राप्त कर रहे हैं .

विधायक संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल लगातार दूसरी बार विधानसभा में पहुंचकर लोगों के कार्य कर रहे हैं दक्षिण हरियाणा मैं मंत्री ने अपनी एक सच्चाई व ईमानदारी के चलते पहचान बनाने का काम किया है संजय सिंह ने यह भी कहा कि पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत करके विधानसभा में पहुंचाने का काम किया और उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी 24 अप्रैल 2022 को होने वाले चुनावों में पार्टी के सभी कार्यकर्ता दिन-रात कड़ी मेहनत करके भाजपा का कमल खिलाने का काम करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जप्त कराने में भाजपा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है उन्होंने कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनावों के लिए 21 वार्ड तथा 44 बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता मेहनत करने में कोई कमी ना छोड़े .

भाजपा जिला अध्यक्ष मैडम गार्गी कक्कड़,विधायक संजय सिंह ने प्रदेश के मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव चुग,रामकिशन यादव,मुकेश शर्मा,समय सिंह भाटी,चुनाव प्रभारी मनीष जैन,राधेश्याम सक्सेना,हरबीर आधाना,कुलदीप सिंह,ओमप्रकाश जांगड़ा,पूर्व पार्षद मुकेश सैनी,दिनेश गर्ग,जगमिंदर खटाना,जिला महामंत्री विस्तारक हनुमान जांगड़ा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे और पार्टी की टिकट लेने के लिए प्रयास करने में लगे रहे

Previous post

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवशाली उपलब्धियां हासिल की हैं : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

Next post

कांग्रेस के शानदार प्रवक्ता और स्टार प्रचारक के रूप में स्थापित हो रहे हैं दीपेंद्र हुड्डा : इंदूराज नरवाल विधायक

You May Have Missed

error: Content is protected !!