भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा संबंधित स्कीम वर्कर्स फैडरेशन आफ इंडिया आंगनबाड़ी तालमेल कमेटी के आह्वान पर 80 वें दिन भाजपा विधायक नांगल चौधरी के नारनौल आवास व कार्यालय पर 24 घंटे दिन-रात का पड़ाव जारी रहा। शुक्रवार के पड़ाव में भारी संख्या में आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने उत्साह से भाग लिया। हजारों की संख्या में शामिल आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स के इस महा पड़ाव को एआइयूटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट शनिवार को प्रात: 11 बजे संबोधित करेंगे। मास्टर सूबे सिंह ने बताया कि बजट सत्र पर तीन मार्च को विधानसभा सभा का घेराव किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार जब तक अपनी ही घोषणा व समझौते को लागू नहीं करती है, तब तक मांगों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। धरने को एआइयूटीयूसी जिला सचिव छाजूराम रावत, अनोखी, शेरसिंह, कमलेश, विजय यादव, संतोष ढिल्लो, निधी, प्रेमलता, राजकुमारी, सुनीता, बलजीत, सुरेश, अंजू, निधि, मनोज, शारदा, सरला, मंजू, समझकौर, जया, उर्मिला, मोनिका, राजबाला, किरण, सावित्री, चंद्रमुखी सहित ने संबोधित किया। आंगनबाड़ी आंदोलन में आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए शिक्षक नेता मास्टर हवा सिंह, यशपाल यादव, व कौशल कुमार यादव, महेंद्र सिंह बोयत तथा किसान नेता कामरेड बलबीर सिंह, एसयूसीआइ कम्युनिस्ट के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने पड़ाव को संबोधित करते हुए समर्थन व्यक्त किया। Post navigation खुडाना आईएमटी को ग्रीन फील्ड कॉरिडोर से जोड़ने का मुख्यमंत्री को भेजा विधायक ने प्रस्ताव रामपुरा हाउस का नांगल चौधरी से विशेष लगाव, क्षेत्र के विकास के लिए लड़ाई लड़नी पड़े तो भी लड़ेंगे: आरती राव