-75 लाख रुपये की लागत से बनेगी आलीशान चौपाल

गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने शुक्रवार को कन्हई गांव में चौपाल का शिलान्यास किया। इस चौपाल के निर्माण पर 75 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस चौपाल का निर्माण होने के साथ ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुलाटी, पार्षद मनीष वजीराबाद, अनिल अनिता यादव, पूर्व सरपंच सतीश यादव, कर्मवीर यादव, मोहित, मातादीन यादव, उदय सिंह, देवराज सरपंच, अशोक डबास, सुनील मेंबर, राजू व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक सुधीर ङ्क्षसगला ने कहा कि आज गुरुग्राम में अधिकतर गांव शहर का हिस्सा बन चुके हैं। विकास की बह रही गंगा में गांवों का भी विकास हुआ है। गांव अब सेक्टर्स का हिस्सा बन चुके हैं। गांवों में सीवरेज, पेयजल, बिजली, परिवहन की सुविधाएं अच्छी तरह से दी जा रही हैं। लोगों को डोर स्टैप पर सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और निजी क्षेत्र द्वारा विकास में सहयोग किया जा रहा है। गुरुग्राम में नामी कंपनियों ने सरकारी स्कूलों की कायापलट की है। ये काम सरकार की सीएसआर पॉलिसी के तहत और भी बेहतरी से हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्र की समस्याओं और वहां पर सुविधाओं को लेकर अवगत कराएं। जो भी कमियां होंगी, उन्हें बिना देरी के दूर किया जाएगा। उन्होंने विधायक आपके द्वार जनता दरबार कार्यक्रम की शुरुआत की है। गुरुग्राम विधानसभा में इस तरह के दरबार श्रृंखलाबद्ध लगाए जाएंगे, ताकि जनता के बीच अधिकारियों को बुलाकर मौके पर ही सभी समस्याओं का समाधान हो सके।

error: Content is protected !!